Positive effects of greenery: हरे-भरे इलाकों में रहने वालों का दिल ज्यादा स्वस्थ होता है और उनमें दिल की बीमारी विकसित होने की संभावना भी कम ही रहती है, ऐसा एक नई स्टडी का दावा है।
मियामी यूनिवर्सिटी के वैज्ञानिकों की इस स्टडी से संकेत मिलता है कि अधिक वृक्षारोपण और आस-पड़ोस की हरियाली (Green neighbourhood) कई स्वास्थ्य संबंधी फायदे पहुंचाने वाला एक सरल उपाय है।
पूरे अध्ययन के दौरान ज्यादा हरे-भरे इलाकों के निवासियों में कम हरियाली वाले निवासियों की तुलना में किसी भी नई कार्डियोवैस्कुलर समस्या को विकसित करने की संभावनाएं 16 प्रतिशत कम थीं।
वैज्ञानिकों की टीम ने बढ़ती हरियाली को दिल की बेहतरी और स्ट्रोक की कम दरों से जुड़ा पाया।
- Advertisement -
स्वास्थ्य पर ऐसा सकारात्मक पर्यावरणीय प्रभाव दो लाख से अधिक इंसानों के विश्लेषण से सामने आया।
टीम ने मियामी के एक क्षेत्र में रहने वाले 65 वर्ष और उससे अधिक आयु वालों की साल 2011 से 2016 तक निगरानी की।
अध्ययन के दौरान उनके मेडिकल रिकॉर्ड और हरियाली से लदे निवास स्थानों की सेटेलाइट इमेज का विश्लेषण करने पर यह भी ज्ञात हुआ कि कम हरियाली के मुकाबले ज्यादा हरे-भरे ब्लॉक के निवासियों में पिछली बीमारियों के बावजूद दिल-संबंधी नई बीमारियां विकसित होने की संभावना 4 प्रतिशत कम थी।
वैज्ञानिकों का मानना है कि हरियाली क्षेत्रों के निवासियों की अधिक बाहरी एक्टिविटी और प्रकृति से घिरे होने पर कम तनाव महसूस करना उनके दिल के लिए लाभकारी हो सकता है। इसके अलावा, वायु प्रदूषण और ट्रैफिक के शोर-शराबे से भी उन्हें कुछ राहत रहती है।
यह स्टडी यूरोपियन सोसाइटी ऑफ कार्डियोलॉजी के एक सम्मेलन में प्रस्तुत की गई थी।
- Advertisement -
Also Read: तनाव, चिंता कम करने के लिए प्रकृति के संपर्क में रहना जरूरी