एक विशाल स्टडी ने वायु प्रदूषण (Air pollution) से दिल की धड़कनों पर बुरा असर बताया है।
चीन की स्टडी के मुताबिक़, दूषित हवा में ज़्यादा देर सांस लेने से अनियमित दिल धड़कने (Irregular heartbeat) की समस्या होती है।
समस्या में दिल बहुत तेज, धीमा या अनियमित गति से धड़कता है। इससे गंभीर हृदय रोग हो सकता है।
चीन के तीन सौ से अधिक शहरों की स्टडी कैनेडियन मेडिकल एसोसिएशन जर्नल में प्रकाशित हुई है।
- Advertisement -
इस स्टडी में वायु प्रदूषण से दिल की अनियमित धड़कनों का संबंध पाया गया है।
इसके लिए चीन के 322 शहरों में स्थित 2025 अस्पतालों के मरीज़ों का डेटा इस्तेमाल हुआ था।
नतीजों में वायु प्रदूषण एक लाख से अधिक रोगियों के दिल की धकड़नों को प्रभावित करता मिला।
अत्यधिक वायु प्रदूषण के संपर्क वालों में असमान धड़कनों की समस्या ज़्यादा संभव थी।
छ वायु प्रदूषकों में से नाइट्रोजन डाइऑक्साइड (NO2) धड़कनों के लिए सबसे ज़्यादा ख़तरनाक मिली।
- Advertisement -
सटीक कारण पूर्णतया ज्ञात नहीं हुआ। लेकिन दूषित हवा से उत्पन्न ऑक्सीडेटिव तनाव एवं सूजन दोषी होने का अनुमान था।
नतीजों को देखते हुए विशेषज्ञों ने भारी वायु प्रदूषण से बचने और प्रदूषण में कमी करने की आवश्यकता कही।