Weight loss to avoid Covid-19 severity: मोटे इंसानों में कोरोना संक्रमण ज्यादा गंभीर होते देखा गया है। ऐसे में वजन घटा लेने से यह जोखिम कम हो सकता है, यह सुझाव है एक रिसर्च का।
अमेरिका के क्लीवलैंड क्लिनिक में कार्यरत विशेषज्ञों की इस रिसर्च में COVID-19 पॉजिटिव पाए जाने से पहले वजन घटा चुके मोटापे (Obesity) के मरीजों को कम गंभीर हालत में देखा गया।
नतीजों से पता चला कि मोटापे के जिन रोगियों ने COVID-19 महामारी फैलने से पहले सर्जरी द्वारा वजन घटा लिया था, उन्हें संक्रमण से होने वाली जटिलताओं का जोखिम 60 फीसदी कम था।
ज्ञात हो कि मोटापा प्रतिरक्षा प्रणाली को कमजोर करता है, हृदय रोग, रक्त के थक्कों का निर्माण और फेफड़ों के लिए जोखिम बढ़ाता है। ऐसी दिक्कतें कोरोना संक्रमण को जटिल बना सकती है।
- Advertisement -
मोटापे से पीड़ित जिन 5,053 रोगियों ने साल 2020 में क्लीवलैंड के कोरोना की शुरुआत से पहले बेरिएट्रिक सर्जरी (Bariatric surgery) द्वारा 19 फीसदी से अधिक वजन कम किया था, उन्होंने गैर-सर्जिकल मोटे इंसानों की तुलना में बेहतर परिणामों का अनुभव किया।
शोधकर्ताओं ने पाया कि वजन घटाने की सर्जरी पहले ही करवा लेने वाले संक्रमितों का अस्पताल में भर्ती होने का 49 फीसदी, ऑक्सीजन की आवश्यकता का 63 फीसदी और गंभीर COVID-19 होने का 60 फीसदी जोखिम कम था।
जामा सर्जरी जर्नल में प्रकाशित शोध इस बात का पुख्ता सबूत देता है कि मोटापा COVID-19 का जोखिम बढ़ा सकता है, जिसे वजन घटाने से सुधारा जा सकता है।