आजकल के पुरुषों के लिए ज्यादा वजन (Overweight) या मोटापे (Obesity) से बच पाना मुश्किल है, ये कहना है एक ब्रिटिश स्टडी का।
स्टडी करने वाले इंग्लैंड की एंग्लिया रस्किन और डर्बी विश्वविद्यालयों के शोधकर्ताओं की मानें तो 30 वर्ष के बाद ही ज्यादातर पुरुष मोटापे के शिकार होने लगते है।
उनकी इस दुर्दशा के लिए पारिवारिक परिस्थितियां और रोजगार दो मुख्य कारक जिम्मेदार बताए गए है।
प्राप्त जानकारी के लिए शोधकर्ताओं ने एक प्रोग्राम का हिस्सा रहे 35 से 58 वर्ष के आठ पुरुषों का इंटरव्यू किया था।
- Advertisement -
इंटरव्यू में सभी पुरुषों से उनके स्वास्थ्य, भोजन, वजन, मोटापा, परिवार और रोजगार जैसे जीवनशैली से जुड़े पहलुओं को जाना गया।
शोधकर्ताओं ने पाया कि परिवार, बच्चों और करियर की जिम्मेदारियां ज्यादातर पुरुषों में अधिक वजन और मोटापे की समस्या उत्पन्न करने में प्रमुख थी।
इसके अलावा, सही भोजन, पोषक तत्वों की जानकारी न होने और एक्सरसाइज के लिए समयाभाव से भी उनका मोटापा विकसित होता गया।
हालांकि, सभी पुरुष अपने बढ़ते वजन के प्रति चिंतित थे और कई मौक़ों पर उन्हें इस कारण हीन भावना से भी दो-चार होना पड़ा था।
स्वास्थ्य जोखिमों के बारे में जागरूकता होने के बावजूद, ज्यादातर पुरुष मानसिक स्थिति, काम के प्रेशर और खाने के प्रति लापरवाह रवैये के चलते मोटापा घटाने के प्रति कम वचनबद्ध थे।
- Advertisement -
इंटरनेशनल जर्नल ऑफ एनवायर्नमेंटल रिसर्च एंड पब्लिक हेल्थ में प्रकाशित अध्ययन में, विशेषज्ञों ने मध्यम आयु के पुरुषों को भोजन के चयन, डाइट और वजन नियंत्रित रखने की एजुकेशन देने से लाभ होने की उम्मीद की है।
Also Read: कोरोना संक्रमित मोटे युवाओं को झेलने होंगे ऐसे संकट