Facial attractiveness linked to immunity: हाल ही में हुई एक रिसर्च ने किसी इंसान के खूबसूरत चेहरे को उसके स्वास्थ्य का दर्पण बताया है।
रिसर्च से जुड़े अमेरिकी विशेषज्ञों ने खूबसूरत और आकर्षक चेहरे-मोहरे से बेहतर हेल्थ और इम्यून सिस्टम के संकेत मिलने की संभावना जताई है।
टेक्सास क्रिश्चियन यूनिवर्सिटी के विशेषज्ञों ने फिजिकल अपीयरेंस (Physical appearance), हेल्थ और इम्यून फंक्शन के संबंधों की जांच के बाद यह खुलासा किया है।
उन्होंने पाया कि आकर्षक चेहरा किसी मनुष्य की प्रतिरक्षा प्रणाली (Immune system) की गहन जानकारी प्रदान करने में सक्षम होता है।
- Advertisement -
ऐसा उनकी बैक्टीरिया के संक्रमण से कुशलतापूर्वक निपटने की क्षमता से संबंधित है।
स्टडी में उन्होंने ब्लड टेस्ट से ऐसे इंसानों की इम्यूनिटी अन्यों की अपेक्षा बेहतर होने की पुष्टि भी की है।
152 पुरुषों और महिलाओं को आधार बनाकर की गई इस रिसर्च को प्रोसीडिंग्स ऑफ द रॉयल सोसाइटी बी जर्नल में प्रकाशित किया गया है।
एक ऑनलाइन सर्वे में शामिल 18 से 29 साल के 492 युवकों और युवतियों ने उनकी ख़ूबसूरती का मूल्यांकन बिना मेकअप वाली तस्वीरों के आधार पर किया था।
विशेषज्ञों ने सर्वेक्षण में चुने गए सबसे आकर्षक पुरुषों और महिलाओं में एंटी-बैक्टीरियल प्रतिरक्षा (Anti-bacterial immunity) और एनके सेल फ़ंक्शन (NK cell function) की उच्च स्तरीय प्रभावशीलता दर्ज की।
- Advertisement -
एनके सेल्स (Natural killer cells) इम्यून सिस्टम की ऐसी कोशिकाएं होती है, जो कई प्रकार के ट्यूमर और माइक्रोबियल संक्रमणों के विस्तार को रोकने और सीमित रखने का कार्य करती है।
स्टडी में आकर्षक पाए गए पुरुषों और महिलाओं के शरीर में वायरस से उत्पन्न बीमारियों से लड़ने में मददगार ये कोशिकाएं अधिक प्रभावी पाई गई थी।
वर्तमान स्टडी का सुझाव है कि चेहरे की सुंदरता शरीर के मजबूत इम्यून सिस्टम से जुड़ी हो सकती है, लेकिन नतीजों की सटीकता के लिए भविष्य के अधिक शोध ज़रूरी है।