Obesity accelerates hair loss: अगर आप भी बालों के झड़ने से परेशान है तो इसका कारण आपकी सेहत में छुपा हो सकता है, ये कहना है जापान के वैज्ञानिकों का।
टोक्यो मेडिकल एंड डेंटल यूनिवर्सिटी के वैज्ञानिक दल ने चूहों पर हुए एक परीक्षण में ज्यादा चिकनाई वाला खाना खाकर मोटे हुए चूहों और सामान्य भोजन खाने वाले चूहों में एक विचित्र परिवर्तन देखा।
उन्होंने पाया कि मोटापे के चलते ज्यादा वजन वाले चूहों में हेयर फॉलिकल स्टेम सेल्स (Hair follicle stem cells) की कमी हो गई, जिससे उनके बाल झड़ने के बाद दोबारा उगना बंद हो गए।
आमतौर पर, हेयर फॉलिकल बनाने वाली स्टेम सेल्स बाल उगाने की प्रक्रिया को स्वयं ही नियंत्रित करती है। लेकिन उम्र बढ़ने पर यह प्रक्रिया धीमी होती जाती है।
- Advertisement -
वैज्ञानिकों के मुताबिक, मोटापा और ज्यादा चिकनाई वाला भोजन बालों के झड़ने को तेज करता है।
परीक्षण के दौरान, ज्यादा फैट वाली डाइट देकर मोटे किए गए चूहों में बालों को उगाने वाली हेयर फॉलिकल स्टेम सेल्स की कमी से बालों के झड़ने में तेजी दर्ज भी की गई।
मोटे चूहों के बालों पर ऐसा असर हेयर फॉलिकल स्टेम सेल्स के जीन में आए बदलाव से होने वाले संक्रमण के कारण हुआ।
वैज्ञानिकों ने इस दुष्प्रभाव से हेयर फॉलिकल की बालों को दोबारा उगाने की क्षमता को कमजोर होते हुए पाया।
नेचर पत्रिका में प्रकाशित नतीजों की मानें तो हाई फैट डाइट और मोटापे पर नियंत्रण करने से स्टेम सेल्स में होने वाले बदलाव और बालों के झड़ने को रोका जा सकता है।