Parkinson’s disease: कड़ी एक्सरसाइज से पार्किंसंस रोग का विस्तार धीमा हो सकता है, ऐसा इटालियन वैज्ञानिकों ने बताया है।
उनकी हालिया स्टडी ने बिना दवाओं के ही पार्किंसंस के लक्षणों में सुधार करके रोग का इलाज संभव माना है।
दरअसल, कड़ी एक्सरसाइज (Intense exercise) पार्किंसंस रोग की शुरुआत में रोगी के दिमाग के मोटर फंक्शन को सुधारती है।
इसके अलावा, वैज्ञानिकों ने एक्सरसाइज के सकारात्मक प्रभाव से जुड़े जैविक तंत्र का भी पता लगाया है।
- Advertisement -
रोम की एक यूनिवर्सिटी के न्यूरोसाइंटिस्ट्स की यह नवीनतम स्टडी साइंस एडवांसेज पत्रिका में छपी है।
पिछली स्टडी ने बताया था कि कड़ी एक्सरसाइज दिमाग के लिए ज़रूरी बीडीएनएफ (BDNF) प्रोटीन में वृद्धि करती है।
बीडीएनएफ प्रोटीन सीखने और याददाश्त से जुड़े न्यूरॉन्स के रख-रखाव में अहम भूमिका निभाता है।
इस बारे में न्यूरोसाइंटिस्ट्स टीम को सटीक जानकारी शुरूआती पार्किंसंस रोग से ग्रस्त चूहों की जांच से मिली है।
चार सप्ताह तक उन्हें ट्रेडमिल पर दौड़ाकर वैज्ञानिक उनके दिमाग में बीडीएनएफ प्रोटीन की वृद्धि करने में सक्षम थे।
- Advertisement -
ट्रेडमिल एक्सरसाइज से पार्किंसंस रोग और डिमेंशिया करने वाले अल्फा-सिन्यूक्लिन प्रोटीन के प्रसार में कमी देखी गई।
पार्किंसंस रोग में यह प्रोटीन मस्तिष्क के ख़ास हिस्सों में मोटर फंक्शन के लिए आवश्यक न्यूरॉन्स की संख्या घटा देता है।
लेकिन टीम की स्टडी के नतीजे इंसानों पर कितने सही बैठते है, यह देखने के लिए और खोज की जा रही है।