सीने में होने वाले दर्द (Chest pain) से पीड़ित मरीजों को सर्जरी (Surgery) के बजाय एक्सरसाइज (Exercise) करने से अधिक लाभ हो सकता है, ये संभावना जताई है वैज्ञानिकों ने।
सीने में रहने वाले पुराना या स्थिर दर्द, जिसे एनजाइना पेक्टोरिस (Angina pectoris) कहते है, आमतौर पर एक या अधिक कोरोनरी धमनियों (Coronary arteries) के सिकुड़ने से होता है।
इससे हृदय को बहुत कम रक्त प्राप्त होता है, जिससे सीने में दर्द के लक्षण पैदा होते है।
ऐसी अवस्था में दवाओं के अप्रभावी रहने पर डॉक्टर सर्जरी द्वारा स्टेंट लगाते है, ताकि हृदय को बिना रुकावट खून मिलता रहे।
- Advertisement -
हालांकि, वैज्ञानिकों का मानना है कि एक्सरसाइज न करने वाले लोगों को हृदय रोग का खतरा ज्यादा रहता है।
ऐसे में, अगर वो थोड़ी-बहुत एक्सरसाइज भी करना शुरू करते है, तो हृदय रोग से संबंधित सीने में दर्द को कम कर सकते है, जिससे आगे चलकर सर्जरी की नौबत नहीं आती।
इसी विचार पर अम्ल करते हुए उन्होंने स्थिर एनजाइना पेक्टोरिस या संकुचित कोरोनरी धमनियों के कारण सीने में दर्द वाले 18,000 से अधिक रोगियों के हेल्थ रिकॉर्ड की जाँच की।
उन्होंने देखा कि 18 महीने बीतने के बाद ऑपरेशन करवा चुके मरीजों की अपेक्षा कार्डियक रिहैबिलिटेशन में भाग लेने वाले मरीजों में मौतों, अस्पताल में भर्ती होने और नई समस्याएं उत्पन्न होने की संख्या कम थी।
हालांकि, इस बारे में और पुख्ता सबूतों के लिए वैज्ञानिकों ने आगे नया अध्ययन शुरु करने की बात कही है, ताकि पता चल सके कि सीने में दर्द वाले रोगियों के लिए एक्सरसाइज प्रोग्राम सही रहेगा या ऑपरेशन करवाना।
- Advertisement -
यह जानकारी यूरोपियन जर्नल ऑफ प्रिवेंटिव कार्डियोलॉजी में छपे एक लेख से मिली है।
Also Read: अब दवाइयों, सर्जरी से नहीं एक्सरसाइज से होगा इलाज, जाने कैसे