COVID-19 vaccination effects on exercise: COVID-19 वैक्सीन लगवाने से स्वस्थ लोगों को एक्सरसाइज करने में कोई खास दिक्कत नहीं आती है, ये कहना है एक हालिया रिसर्च का।
हालांकि, रिसर्चर्स ने कड़ी ट्रेनिंग करने वाले खिलाड़ियों तथा फिटनेस लवर्स की हार्ट रेट और एक विशेष तनाव हार्मोन में वृद्धि होने की बात भी कही है।
यह जानकारी देते हुए रिसर्च से जुड़े हुए एरिजोना यूनिवर्सिटी के फिजियोलॉजिस्टों का कहना था कि कम स्तर पर होने के कारण इन लक्षणों से घबराने की कोई बात नहीं है।
निष्कर्षों को देखते हुए उन्होंने खिलाड़ियों और नियमित एक्सरसाइज करने वालों से बेहिचक COVID-19 वैक्सीन लगवाने का अनुरोध किया है।
- Advertisement -
यह रिसर्च COVID-19 वैक्सीन लगवा चुके 18 स्वस्थ मनुष्यों पर की गई थी। उन्होंने पूरी तरह टीकाकरण से पहले और दो से तीन सप्ताह बाद साइकिल चलाने की प्रैक्टिस में भाग लिया था।
रिसर्च देख रहे फिजियोलॉजिस्टों ने टीकाकरण के बाद की उनकी एक्सरसाइज में ऑक्सीजन या खून में लैक्टिक एसिड स्तर में कोई बदलाव आते नहीं देखा।
हालांकि, वैक्सीन लगवाने के बाद की गई एक्सरसाइज के दौरान केवल हृदय गति और तनाव हार्मोन नॉरपेनेफ्रिन के स्तर में ही थोड़ी वृद्धि पाई गई।
इसकी जांच के बाद रिसर्चर्स ने माना कि टीकाकरण के बाद शरीर को कुछ समय तक पहले जैसी एक्सरसाइज के लिए थोड़ी अधिक मेहनत करनी पड़ सकती है।
गौरतलब है कि ऐसे लक्षण एक्सरसाइज के दौरान वैक्सीन न लगवाने वाले मनुष्यों में नहीं देखे गए थे।
- Advertisement -
इसलिए, उन्होंने विशेषकर खिलाडियों को हिदायत दी कि वैक्सीन लगवाने से पहले प्रमुख खेल आयोजनों के समय के बारे में विचार जरूर कर लें।
एप्लाइड फिजियोलॉजी जर्नल में प्रकाशित इन निष्कर्षों को जानकर अधिक लोग COVID-19 वैक्सीन लगवाने के लिए प्रोत्साहित होंगे, ऐसी रिसर्चर्स को उम्मीद थी।
Also Read: कोरोना संक्रमण में हल्के लक्षण वाले युवाओं के दिल को नुकसान