Anabolic steroids side effects: आकर्षक दिखने के लिए किशोरों और युवाओं में जिम का बढ़ता शौक़ कोई नई बात नहीं है।
हालांकि, इस प्रयास में अक्सर उनसे ऐसी गलतियां हो जाती है जिसके गंभीर परिणाम भुगतने पड़ते है।
इन्हीं गलतियों की ओर ध्यान दिलाया है परफॉर्मेंस एन्हांसमेंट एंड हेल्थ जर्नल में प्रकाशित एक नई स्टडी ने।
कनाडा की स्टडी ने किशोरों और युवाओं द्वारा बेहतर शरीर की चाह में एनाबॉलिक-एंड्रोजेनिक स्टेरॉयड (Anabolic-androgenic steroid) के उपयोग से गंभीर दुष्प्रभाव बताए है।
- Advertisement -
नतीजों से यह भी पता चला है कि इस आबादी में स्टेरॉयड का उपयोग अपेक्षाकृत आम है।
यही नहीं, 25% स्टेरॉयड उपयोगकर्ताओं में इन हानिकारक दवाओं पर निर्भरता के लक्षण मिले है।
कनाडा और यूएस के हेल्थ एक्सपर्ट्स द्वारा किशोरों एवं युवाओं में स्टेरॉयड उपयोग जांचने वाली यह पहली विशाल स्टडी मानी गई है।
स्टडी में किशोर स्वास्थ्य पर हुए एक कनाडाई सर्वे में शामिल 2,700 से अधिक किशोरों और युवाओं की लाइफस्टाइल का विश्लेषण किया गया था।
पता चला कि पूरे कनाडा में सर्वेक्षण किए गए किशोरों और युवा वयस्कों में से 1.6% ने अपने जीवनकाल में स्टेरॉयड लिए थे, जिनमें 82% पुरुष थे।
- Advertisement -
ज़्यादातर स्टेरॉयड उपयोगकर्ताओं में इनके इस्तेमाल की तीव्र इच्छा देखी गई, भले ही उन्हें इनके साइड इफेक्ट्स के बारे में पता था।
ऐसे इंसानों के मूड में बदलाव, नींद न आना, मुँहासे, असामान्य कोलेस्ट्रॉल, और ब्लड प्रेशर में वृद्धि जैसे लक्षण शामिल थे।
स्टडी में स्टेरॉयड उपयोगकर्ताओं द्वारा मारिजुआना और कोकीन जैसे अन्य नशों का उपयोग करने की भी अधिक संभावना थी।
एक्सपर्ट्स के मुताबिक़, दूसरों से बेहतर दिखने की लालसा के कारण युवाओं में शरीर को लेकर ख़ासा उत्साह है।
इस कारण वो ख़तरनाक तरीक़ों का रुख़ करने से भी नहीं हिचकते।
ऐसे में हेल्थ केयर प्रोफेशनल्स द्वारा युवाओं को स्टेरॉयड के नुकसान के बारे में जानकारी दी जानी चाहिए।
Also Read: नेचुरल सप्लीमेंट्स भी है दिल के लिए नुकसानदायक: रिपोर्ट