Anabolic steroids: आजकल के युवा दूसरों से बेहतर बॉडी बनाने के चक्कर में अक्सर गलत उपाय अपनाने लगते है।
इन उपायों में हानिकारक सप्लीमेंट्स के अतिरिक्त ऐनबालिक स्टेरॉयड (Anabolic steroids) का उपयोग आम है।
लेकिन स्टेरॉयड लेने (Steroids use) से दिल और दिमाग की सेहत को गंभीर नुकसान बताया गया है।
इस बारे में ताज़ा जानकारी दी है कोपेनहेगन यूनिवर्सिटी अस्पताल के रिसर्चर्स ने।
- Advertisement -
उनकी नई रिसर्च ने ऐनबालिक स्टेरॉयड से हार्ट फेलियर (Heart failure) और डिप्रेशन (Depression) का ख़तरा पाया है।
यह ख़तरा उपयोगकर्ताओं में स्टेरॉयड छोड़ने के बाद भी कई वर्षों तक बना रह सकता है।
बता दें कि ऐनबालिक स्टेरॉयड सिंथेटिक हार्मोन है। ये सेक्स हार्मोन टेस्टोस्टेरोन की नकल है।
इनका उपयोग मांसपेशियों और एथलेटिक प्रदर्शन को बेहतर बनाने के लिए किया जाता है।
हालांकि, पुरुषों में इनके दुष्प्रभावों से बाल झड़ना, कमज़ोरी, दिल, लिवर, किडनी आदि में खराबी प्रमुख है।
- Advertisement -
दो स्टडीज़ ने इस्तांबुल की यूरोपीय कांग्रेस ऑफ़ एंडोक्रिनोलॉजी की वार्षिक बैठक में और ख़ुलासा किया है।
दोनों स्टडीज़ में 18 से 50 वर्ष की आयु के 100 से अधिक पुरुषों को शामिल किया गया था।
रिसर्चर्स ने स्टेरॉयड उपयोगकर्ताओं और गैर-उपयोगकर्ताओं के हृदय स्वास्थ्य की जाँच की थी।
स्टेरॉयड उपयोगकर्ताओं को कभी स्टेरॉयड नहीं लेने वालों की तुलना में हार्ट फेलियर की अधिक संभावना थी।
दूसरी स्टडी में, पूर्व स्टेरॉयड उपयोगकर्ताओं की शारीरिक और मानसिक सेहत में गिरावट देखने को मिली।
इसके अतिरिक्त, कभी स्टेरॉयड नहीं लेने वालों की तुलना में उनका टेस्टोस्टेरोन स्तर भी कम था।
रिसर्चर्स के अनुसार, उपरोक्त बुरे असर को देखकर लोग दोबारा इनका उपयोग शुरू कर देते है।
उन्हें उम्मीद है कि नौजवान स्टेरॉयड से उत्पन्न स्वास्थ्य खतरों को जानकार इनसे तौबा करेंगे।
Also Read: जानिए लंबे समय तक प्रोटीन सप्लीमेंट लेना क्यों है हानिकारक