Device for pancreatic cancer: यूएस के वैज्ञानिकों ने पैंक्रियाटिक कैंसर के इलाज में एक अनोखी पहल की है।
उन्होंने चावल के दाने से भी छोटे उपकरण द्वारा उपरोक्त कैंसर ठीक करना संभव बनाया है।
नई पहल से सीधे ट्यूमर में इम्यूनोथेरेपी देकर घातक कैंसर का सफल इलाज हो सकता है।
ट्यूमर में भेजे जा सकने वाले नैनोफ्लूडिक डिवाइस को बनाया है ह्यूस्टन मेथोडिस्ट रिसर्च इंस्टीट्यूट की टीम ने।
- Advertisement -
टीम ने इस बारे में एडवांस्ड साइंस जर्नल में एक रिपोर्ट भी प्रकाशित की है।
यह Nanofluidic drug-eluting seed (NDES) डिवाइस शरीर में कम खुराक की CD40 monoclonal एंटीबॉडीज़ ले जाता है।
बता दें कि CD40 एंटीबॉडीज़ (mAb) एक असरदार इम्यूनोथेरेप्यूटिक दवा है, जो चूहों में प्रभावी पाई गई है।
डिवाइस में एक स्टेनलेस स्टील दवा भंडारण होता है। नवीन तकनीक द्वारा ट्यूमर में दवा को निरंतर और देर तक रखा जा सकता है।
इससे इम्यूनोथेरेपी द्वारा बार-बार इलाज करवाने से उत्पन्न दुष्प्रभावों को रोका जा सकता है।
- Advertisement -
परिणामों में पारंपरिक इम्यूनोथेरेपी उपचार की अपेक्षा चार गुना कम खुराक से ही चूहों के ट्यूमर में कमी मिली हैं, जो 100 दिनों तक निरंतर बनी रही।
ग़ौरतलब है कि पैंक्रियाटिक कैंसर का पता अक्सर आख़री स्टेज में ही चलता है। इसलिए इलाज में कठिनाई आती है।
इम्यूनोथेरेपी कैंसर के इलाज में प्रभावी तो है लेकिन इसके कई दुष्प्रभाव लंबे समय तक रहते है।
ऐसे में इम्यूनोथेरेपी को सीधे ट्यूमर तक ही सीमित करके शरीर को जहरीली दवाओं और दुष्प्रभावों से बचाया जा सकता है।
Also Read: स्टडी ने बताया, दूध के सेवन से पुरुषों में होता है ये कैंसर