Toxic Chemicals in Receipt Paper: रेस्टोरेंट और ग्रोसरी स्टोर्स की पेमेंट पर्चियों में हानिकारक केमिकल होते है।
ये दावा किया है यूएस के इकोलॉजी सेंटर की सेहत संबंधी एक नई रिपोर्ट ने।
रिपोर्ट में संस्था द्वारा जांचे गए रसीद पेपर (Receipt paper) के 80% सैंपल में जहरीले केमिकल्स पाए गए है।
ख़बर की मानें तो यूएस के बड़े रिटेलर्स ग्राहकों को जहरीले बिस्फेनॉल्स (Bisphenol S- BPS) युक्त पेमेंट बिल देते है।
- Advertisement -
बिल की पर्चियों में मिला यह केमिकल बिस्फेनॉल ए (Bisphenol A- BPA) का विषैला रूप है।
दोनों केमिकल इंसानी हार्मोन को बाधित करते है। इनसे कैंसर, पैदाइशी रोग और अन्य विकास संबंधी स्वास्थ्य नुकसान होते है।
खतरों को देखते हुए संस्था के जांचकर्ताओं ने ग्राहकों को बिस्फेनॉल युक्त पेमेंट बिल न देने की मांग की है।
नतीजों के लिए इकोलॉजी सेंटर ने 22 अमेरिकी राज्यों और कोलंबिया जिले के 144 प्रमुख रिटेलर्स की 374 रसीदें जांची थी।
इनमें प्रमुख ग्रॉसर्स के साथ-साथ रेस्तरां, डिपार्टमेंटल स्टोर, ड्रगस्टोर्स, गैस स्टेशन, सुविधा स्टोर आदि शामिल थे।
- Advertisement -
उन्होंने साल 2017 के 84% के मुक़ाबले अब बिलों की 80% पर्चियों में जहरीला केमिकल मिला पाया।
उनके मुताबिक़, रसीदों में लगा हार्मोन बिगाड़ने वाला बिस्फेनॉल ग्राहकों और स्टोर वर्करों के शरीर में उंगलियों की त्वचा से जा सकता है।
इसलिए, रसीद पेपर से बिस्फेनोल्स हटाने के अलावा सभी ग्राहकों को डिजिटल रसीद देने की मांग की गई है।
इस बारे में अधिक जानकारी Receipt Deceit: Toxic Chemicals in Receipt Paper रिपोर्ट से मिल सकती है।
Also Read: मोटापा बढ़ाने में प्लास्टिक का भी है योगदान, जानिए कैसे