Plastic Harmful Effects: प्लास्टिक में मिले हुए केमिकल्स से कई गंभीर बीमारियों के पनपने का ख़तरा रहता है।
इसी कड़ी में अब डायबिटीज (Diabetes) होने का जोख़िम भी जुड़ गया है।
ये चौंकाने वाला ख़ुलासा किया है यूएस की मिशिगन स्कूल ऑफ पब्लिक हेल्थ यूनिवर्सिटी ने।
अमेरिकी महिलाओं पर हुई यूनिवर्सिटी की नई स्टडी ने प्लास्टिक केमिकल्स को एंडोक्राइन सिस्टम (Endocrine system) बिगाड़ने वाला बताया है।
- Advertisement -
नतीजन, ऐसे केमिकल्स के दुष्प्रभाव से महिलाओं में डायबिटीज होने की संभावना बढ़ सकती है।
बता दें कि प्लास्टिक को अधिक टिकाऊ बनाने के लिए थैलेट (Phthalates) का इस्तेमाल किया जाता है।
Phthalates वास्तव में कई तरह के केमिकल्स का एक समूह है।
इनसे बनी प्लास्टिक पर्सनल केयर प्रोडक्ट्स, बच्चों के खिलौने और खाने-पीने की पैकिंग में इस्तेमाल होती है।
स्टडी में phthalates से श्वेत महिलाओं में डायबिटीज के ज़्यादा मामले मिलने की संभावना जताई गई है।
- Advertisement -
उनके मूत्र के नमूनों में हानिकारक phthalates की मात्रा पाई गई थी।
Phthalates से डायबिटीज का ख़तरा देखने के लिए 1,308 महिलाओं की जांच की गई थी।
आश्चर्यजनक रूप से लगभग 5% महिलाओं में छह वर्षों के दौरान डायबिटीज का विकास हुआ।
कुछ phthalates के ज़्यादा संपर्क में आने वाली श्वेत महिलाओं में डायबिटीज की संभावना 30-63% अधिक थी।
हालांकि, ऐसे हानिकारक केमिकल्स से अश्वेत या एशियाई महिलाओं को डायबिटीज होने का डर नहीं था।
ऐसे में थैलेट्स के प्रभाव को बेहतर ढंग से समझने के लिए आगे की जांच ज़रूरी बताई गई है।
Phthalates को मानव स्वास्थ्य के लिए ख़तरा बताने वाली यह स्टडी क्लिनिकल एंडोक्रिनोलॉजी एंड मेटाबॉलिज्म जर्नल में प्रकाशित हुई है।
Also Read: मोटापा बढ़ाने में प्लास्टिक का भी है योगदान, जानिए कैसे