Alcohol Consumption and Dementia: क्या शराब पीने से दिमाग को नुकसान होता है? इस बारे में एक नई स्टडी सामने आई है।
कोरिया गणराज्य की यह स्टडी अधिक शराब पीने वालों के दिमाग को नुकसान बताती है।
स्टडी रिसर्चर्स के अनुसार, प्रतिदिन ज़्यादा शराब पीने से डिमेंशिया (Dementia) रोग का विकास तेज होता है।
हालांकि, शराब पीना कम करके डिमेंशिया जोखिम में कमी लाना संभव हो सकता है।
- Advertisement -
बता दें कि डिमेंशिया की समस्या सोचने, समझने, याद रखने और निर्णय लेने की क्षमता घटा देती है।
39 लाख से अधिक कोरियाई नागरिकों के स्वास्थ्य संबंधी आंकड़ों से हुई स्टडी में डिमेंशिया पर शराब पीने का असर जाना गया था।
साढ़े छह वर्षों की छानबीन में सभी कारणों वाले डिमेंशिया के कुल 100,282 मामले पाए गए।
प्रतिदिन शराब की हल्की खपत (15 ग्राम अल्कोहल से कम) से लेकर मध्यम खपत (15 से 29.9 ग्राम) वालों को ना पीने वालों की तुलना में डिमेंशिया का ख़तरा कम था।
जबकि रोज़ाना भारी शराब (≥30 ग्राम दैनिक) पीने वालों को सभी प्रकारों के डिमेंशिया का अत्यधिक ख़तरा था।
- Advertisement -
जिन शराबियों ने अधिक पीनी शुरू की या पूरी तरह छोड़ दी थी, उन्हें भी रोज़ाना थोड़ी पीने वालों की अपेक्षा डिमेंशिया का ज़्यादा ख़तरा देखा गया।
जामा नेटवर्क ओपन में छपे नतीजों से भारी मात्रा में शराब पीने वालों को थोड़ी पीने के मुक़ाबले डिमेंशिया का खतरा ज़्यादा पता चला है।
Also Read: शराब पीने से बुजुर्गों की अपेक्षा युवाओं को अधिक नुकसान