Social Media Effects: बढ़ते बच्चों के दिमाग पर सोशल मीडिया के प्रभाव बताने वाली एक स्टडी हाल ही में सामने आई है।
स्टडी की मानें तो फेसबुक, इंस्टाग्राम और स्नैपचैट जैसी सोशल मीडिया साइट बच्चों की दिमागी संवेदनशीलता (Brain sensitivity) को प्रभावित कर सकती है।
जामा पेडिएट्रिक्स में प्रकशित इस स्टडी में 12 वर्षीय के 100 से अधिक स्कूली बच्चें शामिल थे।
उनके दिमाग की एमआरआई (MRI) जांच से लगातार सोशल मीडिया देखने का असर जाना गया।
- Advertisement -
स्टडी में नार्थ कैरोलिना यूनिवर्सिटी के विशेषज्ञों ने सोशल मीडिया की लाइक/डिसलाइक से बच्चों की संवेदनशीलता में बदलाव की संभावना जताई।
तीन साल तक चली स्टडी में कुछ पब्लिक स्कूलों से छठी और सातवीं कक्षा के 169 लड़के और लड़कियां भर्ती किए गए थे।
12 साल की उम्र में दिन में 15 बार सोशल मीडिया की जांच करने वालों के बड़े होने पर अधिक संवेदनशील होने की संभावना थी।
उनमें सोशल मीडिया की लत लगने और मानसिक भावनाओं के बाधित होने की भी आशंका थी।
यही नहीं, इस आदत के बढ़ने पर उनकी सामाजिक दुनिया से अलग-थलग रहने की पुरज़ोर संभावना थी।
- Advertisement -
बचाव के लिए बढ़ते बच्चों को सोशल मीडिया से दूर और खेल-कूद, आर्ट या अन्य गतिविधियों में व्यस्त रखने की सलाह दी गई।
Also Read: सोशल मीडिया के अधिक इस्तेमाल से बढ़ता है डिप्रेशन