China Covid Cases: चीन में COVID-19 के बढ़ते नए मामलों को देखते हुए भारतीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सभी राज्यों को सतर्क रहने के निर्देश दिए है।
इस बारे में मंगलवार देर शाम मंत्रालय की ओर से संबंधित अधिकारियों को एक निर्देश पत्र जारी किया गया है।
पत्र में चीन और अन्य देशों के कोरोना मामलों में अचानक आए उछाल पर चिंता जताई गई है।
इसके मद्देनजर देश के सभी राज्यों में COVID-19 मामलों की जीनोम सीक्वेंसिंग (Genome sequencing) बढ़ाने का निर्देश दिया गया है।
- Advertisement -
जीनोम सीक्वेंसिंग प्रयोगशाला में इस्तेमाल होने वाली एक तकनीक है। इससे किसी विशिष्ट बीमारी की संपूर्ण आनुवंशिक संरचना को जाना जा सकता है।
जीनोम सीक्वेंसिंग द्वारा वैज्ञानिकों नए COVID वेरिएंट को समझने, पहचानने और नज़र रखने में क़ामयाब हो सकते है।
मंत्रालय ने किसी भी नए वेरिएंट को पकड़ने के लिए कोरोना पॉजिटिव मामलों से पूरे जीनोम को तैयार करने का निर्देश दिया है।
पत्र में सभी राज्यों को कोरोना पॉजिटिव नमूनों की रिपोर्ट रोज़ाना भेजने का सख़्त आदेश दिया गया है।
गौरतलब है कि बीते महीनों में न केवल चीन, बल्कि जापान, संयुक्त राज्य अमेरिका, दक्षिण कोरिया और ब्राजील में भी नए कोरोना मामले अचानक बढ़े है।
- Advertisement -
ख़बरों के अनुसार, चीन में महामारी की वर्तमान स्थिति साल 2019 समान ही गंभीर होती जा रही है।
ऐसा वहां की सरकार द्वारा अचानक लॉकडाउन, क्वारंटाइन और अन्य बचावकारी प्रतिबंधों को हटा देने से हुआ है।
आनन-फ़ानन में लिए गए इस सरकारी फ़ैसले से चीन में कोरोना की भयावह स्थिति उत्पन्न हो गई है।
इससे प्रभावित नागरिक अब अस्पतालों सहित श्मशानों के लिए भी संघर्ष कर रहे है।
चीन में गहराते कोरोना संकट के पीछे अमेरिकी विशेषज्ञों ने नए कोरोना वेरिएंट होने की संभावना जताई है।
उन्होंने COVID मामलों में उछाल को दुनिया के लिए चिंताजनक बताया है। साथ ही, अन्य देशों को भी निगरानी बढ़ाने की सलाह दी है।
हालांकि, भारत सरकार ने अभी तक कोरोना के किसी नए मामले की सूचना नहीं दी है।
Also Read: COVID-19 गंभीरता कम करने में सहायक है अधिक एक्सरसाइज