Post-Covid-19 Syndrome: COVID-19 से संक्रमित हुए इंसान लंबे समय तक इस महामारी के दुष्प्रभावों की गिरफ़्त में रह सकते है, ये कहना है एक नई स्टडी का।
स्टडी करने वाली इंग्लैंड की ईस्ट एंग्लिया यूनिवर्सिटी ने विशेषकर अधिक बीएमआई (Body Mass Index) वाली महिलाओं को लंबे समय तक लांग कोविड (Long Covid) रहने की आशंका जताई है।
पीएलओएस ग्लोबल पब्लिक हेल्थ जर्नल में प्रकाशित स्टडी को ब्रिटेन के पोस्ट कोविड सिंड्रोम पर हुए सबसे बड़े अध्ययनों में से एक बताया गया है।
नतीजों से पता चला है कि हाई बीएमआई यानी ज़्यादा वज़न या मोटापे की स्थिति पोस्ट कोविड सिंड्रोम के लक्षणों से जुड़ी हुई है।
- Advertisement -
स्टडी में पुरुषों की अपेक्षा महिलाओं में लंबे समय तक लांग कोविड रहने की अधिक संभावना कही गई है।
यह भी पता चला है कि लांग कोविड पीड़ितों को अतिरिक्त स्वास्थ्य देखभाल की आवश्यकता होती है।
दरअसल लांग कोविड या पोस्ट-कोविड सिंड्रोम की समस्या COVID-19 होने के दौरान या उसके बाद विकसित होती है।
इसकी पहचान कुछ लक्षणों के 12 सप्ताह से अधिक समय तक जारी रहने पर होती है।
इन लक्षणों में सांस फूलना, खांसी, दिल की तेज धड़कन, सिरदर्द और गंभीर थकान प्रमुख है।
- Advertisement -
सीने में दर्द या जकड़न, ब्रेन फॉग, अनिद्रा, चक्कर आना, जोड़ों में दर्द, डिप्रेशन, चिंता, टिनिटस, भूख न लगना, सिरदर्द और गंध या स्वाद में बदलाव अन्य लक्षण हो सकते है।
इस बारे में ज़्यादा जानकारी कोरोना संक्रमित रहे कुल 1,487 रोगियों के सर्वेक्षण से प्राप्त हुई थी।
उनमें से 774 पुरुषों और महिलाओं ने लांग कोविड के कम से कम एक लक्षण को अनुभव करने की सूचना दी थी।
पता चला कि बीएमआई, लिंग, दवाएं खाना और अन्य स्वास्थ्य स्थितियों सहित अस्वास्थ्यकर इलाकों में रहना लांग कोविड लक्षणों की अधिकता से जुड़ा था।
दिलचस्प बात थी कि पुरुषों की तुलना में अधिक महिलाओं के लंबे समय तक लांग कोविड की गिरफ़्त में रहने के आसार थे। इसके अतिरिक्त, अधिक बीएमआई भी लांग कोविड से जुड़ा हुआ था।
स्टडी के अनुसार, लांग कोविड वालों को स्वस्थ हो चुके संक्रमितों की अपेक्षा स्वास्थ्य सेवाओं की तीन गुना अधिक ज़रूरत थी।
Also Read: COVID-19 रोगियों को ऐसी एंटीबॉडी देने से WHO की मनाही