किसी इंसान में मोटापे (Obesity) के लिए अक्सर गलत खाने-पीने और एक्सरसाइज न करने की आदत को ही दोषी माना जाता है।
लेकिन मेडिकल क्षेत्र से जुड़े यूएस के वैज्ञानिकों ने बढे हुए वज़न और मोटापे के लिए जिम्मेदार एक दोषपूर्ण जीन को भी खोज निकाला है।
यूटी साउथवेस्टर्न मेडिकल सेंटर के विशेषज्ञों ने कम खाने के बावजूद कुछ लोग में अत्यधिक वजन के पीछे Ovol2 नामक जीन (Gene) में खराबी को प्रमुख कारण बताया है।
चूहों पर हुई एक रिसर्च में उन्होंने पाया कि कैसे Ovol2 नामक जीन में गड़बड़ी करने से सामान्य गतिविधि और भोजन करने वाले चूहे भी मोटे हो गए।
- Advertisement -
सेल मेटाबॉलिज्म में प्रकाशित निष्कर्ष बताते हैं कि Ovol2 जीन में बाधा आने से अच्छा-खासा इंसान भी मोटापे का शिकार हो सकता है।
ज्ञात हो कि मोटापा हृदय रोग, स्ट्रोक, टाइप 2 डायबिटीज और कुछ कैंसर सहित कई अन्य स्वास्थ्य समस्याओं के जोखिम को बढ़ाता है।
रिसर्च में Ovol2 जीन में परिवर्तन से चूहों के वजन में 556% की वृद्धि और स्वस्थ वजन में 20% तक की कमी दर्ज की गई।
हालांकि, स्वस्थ जीन वाले चूहों में ऐसे दुष्प्रभाव देखने को नहीं मिले।
विशेषज्ञों के मुताबिक़, Ovol2 जीन में हुए हानिकारक परिवर्तन से मेटाबॉल्ज़िम पर बुरा असर पड़ता है।
- Advertisement -
नतीजन, शरीर को भोजन से मिलने वाली ऊर्जा ज़रूरी कार्यों में खर्च न होकर जमा होने लगती है जिससे मोटापा आता है।
रिसर्च में Ovol2 जीन से प्रभावित ब्राउन फैट ठंड के समय शरीर में जमा अधिक फैट को जलाने में असमर्थ देखा गया।
गौरतलब है कि ठंड के समय ब्राउन फैट शरीर में गर्मी पैदा करने के लिए अतिरिक्त फैट को जलाता है।
इससे शरीर में जमा चर्बी घटती है और वज़न कम होता है।
आगे के परीक्षणों ने सुझाव दिया है कि स्वस्थ Ovol2 जीन हानिकारक फैट के विकास को रोक सकता है।
ऐसे में डॉक्टर रोगियों को Ovol2 जीन बढ़ाने वाली दवाएं देकर मोटापे का इलाज कर सकते है।
Also Read: वज़न घटाने से दुबले लोगों की अपेक्षा मोटापा पीड़ितों को अधिक लाभ