Pet Ownership Health Benefits: माना जाता है कि पालतू जानवर (Pet) रखना इंसानों के स्वास्थ्य (Health) के लिए अच्छा होता है। इस बारे में और खोजबीन की है यूके की एक स्टडी ने।
स्टडी में पालतू जानवरों से उनके मालिकों के मानसिक स्वास्थ्य (Mental health) पर पड़ने वाले सकारात्मक या नकारात्मक प्रभावों को जाना गया है।
किंग्स्टन यूनिवर्सिटी की इस स्टडी के नतीजे, रोजमर्रा की जिंदगी के तनाव (Stress) से निपटने में पालतू जानवरों को मददगार बताते है।
हालांकि, जीवन में दोस्तों और संबंधियों की अपेक्षा जानवरों को अधिक महत्व देने से अकेलेपन (Loneliness) की भावना बढ़ने का ख़तरा भी मिला है।
- Advertisement -
मानव-पशु संबंधों की पत्रिका एंथ्रोज़ू में प्रकाशित यह स्टडी, यूके सहित दुनिया भर के 700 से अधिक इंसानों पर हुए दो सर्वेक्षणों पर आधारित है।
इसमें पहला सर्वे एक मई 2020 में कोरोना महामारी के शुरुआती चरणों के दौरान और दूसरा सितंबर 2021 में संपन्न हुआ बताया गया है।
कुल मिलाकर, नतीजे बताते है कि महामारी के दौरान पालतू जानवरों से उनके मालिकों के जीवन पर सकारात्मक प्रभाव पड़ा था।
अपने जानवरों को सैर के लिए ले जाना, उनके साथ खेलना या लाड लड़ाना – बेहतर मानसिक स्वास्थ्य से जुड़ा पाया गया।
यही नहीं, जानवरों संग ऐसे समय गुज़ारने वाले उनके मालिकों को अन्यों की तुलना में अधिक खुश भी पाया गया।
- Advertisement -
स्टडी में पालतू जानवरों से कम लगाव खराब मानसिक स्वास्थ्य, जबकि स्वस्थ लगाव अधिक कल्याण और कम रोगों से जुड़ा पाया गया।
लेकिन, केवल अपने पालतू जानवरों में ही खोए रहने वाले मालिकों को अकेले, दुखी और बीमारियों के प्रति कम मजबूत पाया गया। उनका कुल मानसिक स्वास्थ्य भी बेहतर नहीं था।
स्टडी के मुताबिक़, तनावपूर्ण परिस्थितियों से निपटने के लिए संघर्षरत मनुष्यों को पालतू जानवर रखने से फायदा हो सकता है।
लेकिन पालतू जानवरों को इंसानों से ज़्यादा अहमियत देना अकेलेपन में वृद्धि से सीधे तौर पर जुड़ा मिला है।
Also Read: पक्षियों की चहचहाहट सुनने से मानसिक स्वास्थ्य को लाभ