Sugar sweetened beverages risks: बाज़ार में मिलने वाले कोल्ड ड्रिंक्स, फ्रूट जूस और अन्य आर्टिफिशियल स्वीटनर (Artificial sweeteners) से बने ड्रिंक्स (Drinks) कैंसर (Cancer) से होने वाली मौतों में वृद्धि कर रहे है, ऐसा एक स्टडी का दावा है।
अमेरिकन कैंसर सोसाइटी के विशेषज्ञों की मानें तो उनके विशाल अध्ययन में, रोज़ाना शुगर ड्रिंक्स (Sugary drinks) की दो या अधिक सर्विंग्स पीने वाले पुरुषों और महिलाओं को ऐसे हानिकारक ड्रिंक्स कभी न पीने वालों की अपेक्षा जल्द मौत होने का डर पांच प्रतिशत अधिक था।
बाज़ार में मिलने वाले ऐसे ड्रिंक्स पीने से मोटापे से संबंधित गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल, पोस्टमेनोपॉज़ल ब्रेस्ट, एंडोमेट्रियल और किडनी कैंसर की संभावना देखी गई।
ख़ासकर अधिक बॉडी मास इंडेक्स (BMI) वालों को प्रतिदिन आर्टिफिशियल चीनी मिले ड्रिंक्स पीने पर जान का ज़बरदस्त जोख़िम था।
- Advertisement -
यह चौंकाने वाली स्टडी कैंसर, एपिडेमियोलॉजी, बायोमार्कर्स एंड प्रिवेंशन जर्नल में प्रकाशित हुई थी।
विशेषज्ञों ने आर्टिफिशियल चीनी और स्वीट ड्रिंक्स की बढ़ती खपत पर चिंता जताते हुए इन्हें वजन बढ़ने और मोटापे का प्रमुख कारण बताया।
उन्होंने कैंसर सहित कई गंभीर बीमारियों की रोकथाम के लिए आर्टिफिशियल चीनी के सेवन पर लगाम लगाने की ज़रूरत कही।
स्टडी में शामिल कई लाख पुरुषों और महिलाओं की आर्टिफिशियल चीनी से बने ड्रिंक्स पीने से सभी कैंसर, मोटापे से संबंधित कैंसर, और 20 प्रकार के कैंसर से मौत होते देखी गई।
1982 में आरंभ हुई स्टडी में, नौ लाख से अधिक कैंसर मुक्त पुरुषों और महिलाओं ने प्रतिदिन पिये जाने वाले शुगर ड्रिंक्स की मात्रा के बारे में जानकारी दी थी।
- Advertisement -
वर्ष 2016 तक उनमें से 135,093 इंसानों की कैंसर से मृत्यु हो गई।
परिणामों से पता चला कि मिठास से भरे ड्रिंक्स न पीने वालों की तुलना में एक दिन में दो से अधिक ड्रिंक्स पीने वालों को मोटापे से संबंधित कैंसर का ख़तरा अधिक था। हालांकि, यह ख़तरा वज़न कम होने के बाद शून्य हो गया था। .
लेकिन शुगर ड्रिंक्स के शौकीनों पर वज़न कम करने के बाद भी कोलोरेक्टल, किडनी और पैंक्रिएटिक कैंसर से मौत का ख़तरा मंडराता रहा।
विशेषज्ञों ने आर्टिफिशियल स्वीटनर को सेहत के लिए सुरक्षित समझे जाने पर संदेह जताया और मीठे ड्रिंक्स का कैंसर के बढ़ते जोखिम से संबंध देखते हुए बड़े पैमाने पर वैज्ञानिक जांच की मांग रखी।
Also Read: दिल के लिए खतरा है बाजार के फ्रूट जूस, सॉफ्ट ड्रिंक