बाज़ार में बिकने वाले माउथवॉश (Mouthwash) Covid-19 के SARS-CoV-2 वायरस का संक्रमण (Infection) रोकने में असरदार है, ऐसी जानकारी एक हालिया स्टडी ने दी है।
साइंटिफिक रिपोर्ट्स में प्रकाशित इस स्टडी ने, माउथवॉश में इस्तेमाल होने वाले सेटिलपाइरिडिनियम क्लोराइड (Cetylpyridinium chloride) की एंटीवायरल प्रभावशीलता उजागर की है।
स्टडी से जुड़े जापानी स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने 5 से 40 माइक्रोग्राम/एमएल तक के Cetylpyridinium chloride को परीक्षण किए गए SARS-CoV-2 के सभी वैरिएंट्स की संक्रामकता रोकने में बेहद सफल बताया है।
बता दें कि बाज़ार में उपलब्ध माउथवॉश में इस अमोनियम कंपाउंड की मात्रा 50 माइक्रोग्राम/एमएल तक होती है।
- Advertisement -
विशेषज्ञों के अनुसार, टेस्ट के दौरान Cetylpyridinium chloride की एक छोटी-सी डोज़ से ही कोशिकाओं में प्रवेश से पहले संक्रामक वायरस की संख्या काफ़ी कम होते देखी गई है।
ऐसी एंटी-SARS-CoV-2 एक्टिविटी संभवतः वायरस की लिपिड मेम्ब्रेन को नहीं बल्कि वायरल प्रोटीन को विकृत करने से उत्पन्न हुई है।
ग़ौरतलब रहा कि Cetylpyridinium chloride की एंटीवायरल एक्टिविटी मानव लार (Saliva) में मिलने के बाद भी कमज़ोर होते नहीं दिखी।
इससे संक्रमित रोगी के खांसने, छींकने या थूक में मौजूद कोरोनावायरस के प्रसार को कम करने में मदद मिल सकती है।
कुल मिलाकर, नतीजों से संकेत मिलता है कि Cetylpyridinium chloride मिले प्रोडक्ट्स का उपयोग SARS-CoV-2 संक्रमण के फैलने की दर और प्रगति को कम करने में किया जा सकता है।
- Advertisement -
Also Read: COVID-19 वैक्सीन की अपेक्षा नेचुरल इम्यूनिटी है मददगार: स्टडी