अमेरिकी वैज्ञानिकों ने ऐसे कांटेक्ट लेंस (Contact lens) बनाए है जो आंसुओं (Tears) से ही कैंसर (Cancer) का पूर्वानुमान लगा सकते है।
कैलिफ़ोर्निया की टेरासाकी इंस्टीट्यूट फॉर बायोमेडिकल इनोवेशन में निर्मित ये अनोखे लेंस, शरीर से निकलने वाले अत्यंत महीन तरल पदार्थों की जांच से कैंसर ढूंढने की क्षमता रखते है।
लेंस को एंटीबॉडी से बंधे माइक्रोकैचैम्बर्स के साथ डिज़ाइन किया गया है जो आँसू में पाए जाने वाले एक्सोसोम (Exosomes) की जांच कर सकते है।
एक्सोसोम अधिकांश कोशिकाओं के भीतर बनते हैं और प्लाज्मा, लार, मूत्र और आँसू के रूप में शरीर से बाहर निकलते है।
- Advertisement -
परिक्षण के दौरान पता चला है कि एक्सोसोम कोशिकाओं के बीच विभिन्न बायोमोलेक्युल्स को ले जा सकते हैं।
ACSM-CL (Antibody-conjugated signalling microchamber contact lens) के रूप में जाने गए ये कांटेक्ट लेंस, कैंसर को शुरुआती चरण में ही भांप लेते है।
आंसुओं के दस अलग-अलग नमूनों पर ACSM-CL की जांच से वैज्ञानिकों को बेहतर परिणाम भी मिले है।
इससे उत्साहित वैज्ञानिकों का मानना है कि ACSM-CL एक्सोसोम की सतह पर मिले प्रोटीन से कैंसर संकेतों को अलग कर सकते है।
उन्होंने ACSM-CL को अगली पीढ़ी का स्मार्ट कांटेक्ट लेंस बताया है, जो कैंसर की पूर्व-जांच और सहायक इलाज में आसान, तीव्र, और कुशल नज़र रखने के क़ाबिल है।
- Advertisement -
इस बारे में ज़्यादा जानकारी एडवांस्ड फंक्शनल मैटेरियल्स जर्नल से मिल सकती है।
Also Read: साइंस का कमाल, यूरिन टेस्ट से पता चलेगा प्रोस्टेट कैंसर