टी-शर्ट्स की यह नई रेंज फिटनेस के दीवानों, कसरत के शौक़ीन और खिलाडियों को बेहद पसंद आएगी, ऐसा कंपनी का मानना है।
भारतीय क्रिकेटर मोहिन्दर सिंह धोनी का फिटनेस (fitness) और सक्रिय जीवन शैली (active lifestyle) से जुड़े स्पोर्ट्सवेयर ब्रांड, SEVEN ने DRY-Tech से बनी टी शर्ट्स की एक नई श्रृंखला भारतीय बाजार में उतरी है। इस टेक्नोलॉजी से कंपनी का दवा है कि एक्टिव लाइफस्टाइल जीने वालों को पसीने से छुटकारा मिलेगा।
इस नई रेंज के बारे में बोलते हुए SEVEN के COO लोकेश मिश्रा ने कहा, हम हमेशा से ही उच्च गुणवत्ता वाले कपड़े, नए डिज़ाइन, स्टाइल और टेक्नोलॉजी को अपने ग्राहकों के लिए लेट रहे हैं ताकि हमारे हम उन्हें हर तरह के मौसम में सर्वोत्तम आराम उपलब्ध करवा सकें। ड्राई-टेक टी-शर्ट्स कलेक्शन भी ऐसा ही प्रयास है जिससे आपको लम्बे ट्रेनिंग सेशन के दौरान बार बार आने वाले पसीने की चिंता न करनी पड़े।”
कंपनी ने इस कलेक्शन में नमी सोखने वाले (moisture absorbing) और ब्रेथेबल कपड़े (breathable fabric) का इस्तेमाल किया है जो त्वचा के अनुरूप है। इसकी Bi-stretch technology पहनने वाले को किसी भी तरह की शारीरिक एक्टिविटी के लिए एकदम तैयार रखती है।
- Advertisement -
कीमत और उपलब्धता
ड्राई-टेक टी शर्ट्स कलेक्शन को आप सभी साइज में खरीद सकते है। यह SEVEN के सभी सभी स्टोर्स पर और ऑनलाइन प्लेटफार्म पर 699 से 899 रूपये तक की प्राइस रेंज में उपलब्ध है।