Weight loss vitamin: एक नई स्टडी ने विटामिन बी5 (Pantothenic acid) को मोटापा (Obesity) घटाने में प्रभावी पाया है।
स्टडी करने वालों ने विटामिन बी5 (Vitamin B5) देने से कोशिकाओं और चूहों में मोटापा घटाने वाले ब्राउन फैट (Brown Fat) के सक्रिय होने की जानकारी दी है।
अमेरिकन जर्नल ऑफ फिजियोलॉजी-एंडोक्रिनोलॉजी एंड मेटाबॉलिज्म में प्रकाशित स्टडी, विटामिन बी5 को मोटापे और संबंधित बीमारियों के उपचार के लिए एक संभावित दवा बताती है।
बता दें कि हमारे शरीर में मौजूद ब्राउन फैट गर्मी पैदा करने के लिए कैलोरी बर्न करता है।
- Advertisement -
वैज्ञानिकों की मानें तो कुछ विशेष परिस्थितियों में हानिकारक सफ़ेद फैट को भी ब्राउन फैट में बदला जा सकता है।
ऐसे ही कुछ तरीक़ों को खोजने से मोटापा घटाने के नए इलाज मिलने की संभावना है।
इसी दिशा में काम करते हुए वैज्ञानिकों को विटामिन बी5 देने से मानव कोशिकाओं में माइटोकॉन्ड्रिया की वृद्धि का संकेत मिला।
यह कोशिका का वो हिस्सा है जो कैलोरी बर्न करता है। इस हिस्से में सफ़ेद फैट की जगह ब्राउन फैट अधिक मात्रा में होता है।
इसके बाद, उन्होंने मोटे चूहों में भी 11 सप्ताह तक विटामिन बी5 से उनकी त्वचा के नीचे और लिवर में मौजूद फैट का लेवल कम होना दर्ज किया।
- Advertisement -
फैट घटने के अलावा, विटामिन बी5 से इलाज किए गए चूहों में फैटी लिवर डिजीज और खून के इंसुलिन लेवल में उल्लेखनीय कमी हुई। साथ ही, ग्लूकोज में बेहतर सुधार भी दिखाई दिया।
इन सकारात्मक प्रभावों को देखते हुए स्टडी करने वाले वैज्ञानिकों ने विटामिन बी5 में मोटापे और टाइप 2 डायबिटीज के इलाज की चिकित्सीय क्षमता बताई।
Also Read: वजन घटाना चाहते है तो एक ही तरह की डाइट अपनाने से बचें