दर्द निवारक दवा एस्पिरिन (Aspirin) के सेवन से महिलाओं में ओवेरियन कैंसर (Ovarian Cancer) का ख़तरा कम हो सकता है, ऐसा एक नई रिसर्च के नतीजे बताते है।
जर्नल ऑफ़ क्लिनिकल ऑन्कोलॉजी में प्रकाशित यूटा हेल्थ साइंस यूनिवर्सिटी की रिसर्च ने, प्रतिदिन एस्पिरिन की एक गोली लेने से ओवेरियन कैंसर के विकास में 13% की कमी का अनुमान लगाया है।
मेडिकल जगत में यह ख़ोज कैंसर के उच्च जोखिम वाली महिलाओं के लिए अति महत्वपूर्ण बताई गई है।
खोजकर्ताओं के अनुसार, ओवेरियन कैंसर की दवा के साथ दैनिक एस्पिरिन के उपयोग से एंडोमेट्रियोसिस, मोटापा, ब्रेस्ट या ओवेरियन कैंसर के पारिवारिक इतिहास, प्रेगनेंसी और अन्य जोख़िमों वाली महिलाओं को अधिक लाभ हो सकता है।
- Advertisement -
इस विषय से संबंधित पुख़्ता सबूत ओवेरियन कैंसर पर हुई 17 महत्वपूर्ण स्टडीज़ से मिले नतीजों के विश्लेषण से प्राप्त हुए है।
हालांकि, एस्पिरिन के किसी भी संभावित नुकसान से बचने के लिए पीड़ित मरीज़ों को डॉक्टर की सलाह लेनी ज़रूरी कही गई है।
Also Read: 4 लाइफस्टाइल बदलाव जो कैंसर रोकने में हो सकते है मददगार