Supplements cause Eating Disorder: मांसपेशियों को बढ़ाने और दुबलेपन को कम करने वाले व्हे प्रोटीन (Whey Protein), स्टेरॉयड (Steroids) और अन्य सप्लीमेंट्स से खाने के विकार (Eating disorder) पैदा होते है, ये कहना है एक नई स्टडी का।
यह जानकारी टोरंटो विश्वविद्यालय द्वारा की गई स्टडी से प्राप्त हुई है।
स्टडी में ऐसे सप्लीमेंट्स लेने वाले अमेरिकी कॉलेज और यूनिवर्सिटी के 7,000 से अधिक विद्यार्थियों का विश्लेषण किया गया था।
शोधकर्ताओं की टीम ने प्रोटीन, क्रिएटिन, ड्यूरेटिक सप्लीमेंट्स और अन्य परफॉरमेंस बढ़ाने वाली ड्रग्स का उपयोग करने वालों में ईटिंग डिसऑर्डर के लक्षण पाए है। ये लक्षण युवतियों की अपेक्षा युवकों में ज्यादा देखने को मिले है।
- Advertisement -
ईटिंग डिसऑर्डर एक तरह का मेंटल डिसऑर्डर होता है, जिससे ग्रस्त व्यक्ति कभी तो जरूरत से भी ज्यादा खाता है तो कभी बहुत ही कम खाता है।
शोधकर्ताओं का कहना था कि कई लोग अपने मनचाहे शरीर को प्राप्त करने के लिए कई तरह के सप्लीमेंट्स या ड्रग्स का उपयोग करते है। लेकिन निष्कर्ष बताते है कि ऐसे कई पदार्थों के उपयोग से ईटिंग डिसऑर्डर के लक्षणों का खतरा काफी बढ़ जाता है।
टीम ने मेडिकल जगत से जुड़े पेशेवरों और जनता को हिदायत दी है कि जिस सप्लीमेंट को शरीर के लिए ‘स्वस्थ’ और ‘सुरक्षित’ बताकर बेचा जाता है, असल में उनके सेवन से गंभीर परिणाम हो सकते है।
परफॉरमेंस बढ़ाने वाले सप्लीमेंट्स के इन जोखिमों से बचने के लिए जनता, खासकर युवाओं में जागरूकता बढ़ाने की अत्यंत जरूरत बताई गई है।
यह स्टडी ईटिंग एंड वेट डिसऑर्डर्स – स्टडीज़ ऑन एनोरेक्सिया, बुलिमिया एंड ओबेसिटी जर्नल में प्रकाशित हुई है
- Advertisement -
Also Read: मछली के तेल का सप्लीमेंट लेने से पहले ये भी जानें