Health risk of overweight: अक्सर लोग बढ़े हुए वजन को तब तक नजरअंदाज करते रहते है जब तक डॉक्टर और दवाओं की नौबत नहीं आ जाती।
लेकिन हाल ही में हुई एक स्टडी ने ज्यादा वजन वालों के अस्पताल में भर्ती होने, बीमारी और मौत के मामलों में अत्यधिक वृद्धि बताई है।
यूके की ब्रिस्टल यूनिवर्सिटी के शोध की मानें तो पिछले अध्ययनों की अपेक्षा नई जानकारी शरीर की चर्बी में इजाफा होने से वजन बढ़ने पर न केवल अस्पताल में दाखिल होने, बल्कि किसी बीमारी से मौत का खतरा भी अत्यधिक बताती है।
इस जानकारी का आधार अस्पताल में भर्ती हुए तीन लाख से अधिक लोगों के बॉडी मास इंडेक्स (Body Mass Index- BMI) और कमर-कूल्हे का अनुपात (Waist-Hip Ratio) बताया गया है।
- Advertisement -
स्टडी के विशेषज्ञों द्वारा सभी इंसानों के हालात जानने के लिए उनकी छह साल तक निगरानी की गई थी।
प्राप्त नतीजों की तुलना पिछले रिकॉर्ड से करने पर पता चला कि बॉडी मास इंडेक्स और कमर-कूल्हे के अनुपात में बढ़ोतरी के चलते अनुमान से अधिक लोग अस्पतालों में भर्ती हुए और बीमार होकर मौत का शिकार बने।
सबसे चौंकाने वाली जानकारी में बीएमआई के बजाय कमर-कूल्हे पर जमा ज्यादा चर्बी खतरनाक बताई गई है।
अस्पताल में भर्ती होने की संभावना कमर-कूल्हे के उच्च अनुपात संग 16 से 26 प्रतिशत के बीच, जबकि उच्च बीएमआई में 8 से 16 प्रतिशत तक दर्ज की गई है।
इकोनॉमिक्स एंड ह्यूमन बायोलॉजी जर्नल में छपी रिपोर्ट, अस्पताल में दाखिल होने की भविष्यवाणी बताने वाली चर्बी की जांच के लिए बीएमआई की अपेक्षा कमर-कूल्हे के अनुपात पर ज्यादा जोर देती है।