Fitness sensor to track muscle fatigue: एक्सरसाइज करते हुए आपकी मासपेशियां कितनी थक चुकी है, इस बारे में एक फिटनेस सेंसर आगाह कर सकता है।
परफॉरमेंस लिमिट और थकान बताने के लिए बने इस नए वियरेबल सेंसर को आपके पसीने की जांच पर निर्भर बनाया गया है।
सेंसर को बनाने वाले सऊदी अरब की किंग अब्दुल्लाह यूनिवर्सिटी ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी के शोधकर्ताओं ने इसे खिलाड़ियों के लिए महत्वपूर्ण बताया है।
उन्होंने इस फिटनेस सेंसर को एक नए एमएक्सईएन-हाइड्रोजेल कंपाउंड (MXene–hydrogel compound) के साथ विकसित किया है।
- Advertisement -
अल्ट्राथिन नैनोमटेरियल्स (Ultrathin nanomaterials) यानी एमएक्सनेस (MXenes) किसी इंसान के पसीने का विश्लेषण करके उसके स्वास्थ्य की निगरानी करना आसान बना सकता है।
शोधकर्ताओं ने सेंसर बनाने के लिए एमएक्सईएन शीट को लचीले हाइड्रोजेल के साथ मिलाया है। हाइड्रोजेल के उच्च स्तरीय एटम एक्सरसाइज के दौरान शरीर में उत्पन्न होने वाले तनाव के विभिन्न स्तरों को भांपने की क्षमता रखते है।
एमएक्सईएन-हाइड्रोजेल कंपाउंड से बना वियरेबल फिटनेस सेंसर मांसपेशियों पर पड़ने वाले मैकेनिकल तनाव में वृद्धि को विभिन्न विद्युत प्रतिरोध पैटर्न से बताने में सक्षम है। ये पैटर्न पसीने के सम्पर्क में आते ही तुरंत बदल जाते है।
डिवाइस के उपयोग से पसीने में आए पीएच परिवर्तन और मांसपेशियों में थकान संबंधी एसिड बनने को जोड़ा जा सकता है।
टीम के मुताबिक, जैसे ही हम एक्सरसाइज से थकने लगते है, सेंसर नए केमिकल बनने को भांपना शुरू कर तनाव से जुड़े सिग्नल देने लगता है। इन सिग्नल से पसीने के पीएच और मांसपेशियों की थकावट का निर्धारण किया जा सकता है।
- Advertisement -
स्माल मेथड्स जर्नल में छपी रिपोर्ट में एमएक्सईएन-आधारित सेंसर को ब्लूटूथ से जोड़कर खिलाडियों के प्रदर्शन की क्षमता को आसानी से जानने की सुविधा संभव बताई गई है।