Side effects of blood pressure medicines: लंबे समय तक हाई ब्लड प्रेशर घटाने की दवाएं लेने से गुर्दों (Kidneys) को नुकसान हो सकता है, ये कहना है एक रिसर्च का।
यूनिवर्सिटी ऑफ वर्जीनिया स्कूल ऑफ मेडिसिन के एक्सपर्ट्स की नई रिसर्च में, हाई बीपी और हार्ट फेलियर के इलाज में निर्धारित दवाओं से किडनी खत्म होते देखने पर चिंता जताई गई है।
हालांकि, एक्सपर्ट्स ने मरीजों को ये दवाएं लेने से रोका नहीं बल्कि ऐसी दवाओं के दीर्घकालिक प्रभावों को बेहतर ढंग से समझने के लिए और अध्ययनों का आग्रह किया है।
रिसर्च में किडनी की विशेष कोशिकाओं द्वारा शरीर के ब्लड प्रेशर को नियंत्रित करने वाले रेनिन (Renin) हार्मोन के उत्पादन में हानिकारक बदलाव पाए गए।
- Advertisement -
इन बदलावों के चलते रेनिन कोशिकाओं ने किडनी की रक्त वाहिकाओं (Blood vessels) को मोटी और सख्त बना दिया। परिणामस्वरुप, किडनी में खून का प्रवाह बाधित होने लगा।
ऐसा घातक प्रभाव लंबे समय तक हाई बीपी, हार्ट फेलियर और हार्ट अटैक रोकने वाली दवाओं को लेने से भी होते देखा गया।
गौरतलब रहा कि यह दुष्प्रभाव चूहों और मनुष्यों दोनों में किडनी की कठोर होती रक्त वाहिकाओं से जुड़ा हुआ था।
वैज्ञानिक पत्रिका जेसीआई इनसाइट में प्रकाशित नतीजों में, एक्सपर्ट्स ने अधिक समय तक इन दवाओं को लेने से होने वाले साइड इफेक्ट्स ढूंढ़ने पर जोर दिया है।
Also Read: किडनी की बीमारी करने वाले ऐसे खाने से करें परहेज