Coronavirus omicron variant in 2022: दुनिया भर में कोरोनावायरस ओमिक्रोन के तेजी से बढ़ते मामलों को देखते हुए विशेषज्ञों ने संभावना जताई है कि साल 2022 में ये नया वैरिएंट डेल्टा स्ट्रेन के मुकाबले देशों पर ज्यादा हावी हो जाएगा।
इस बारे में सिंगापुर की टेक्नोलॉजी एंड रिसर्च बायोइनफॉरमैटिक्स इंस्टीट्यूट के विशेषज्ञों का मानना है कि तेजी से फैलने वाले कोरोना के ओमिक्रोन वैरिएंट (Omicron variant) ने डेल्टा (Delta) मामलों को अब पीछे छोड़ना शुरू कर दिया है।
उन्होंने चेतावनी दी है कि ओमिक्रोन वायरस के मामले भले ही कम गंभीर नजर आए लेकिन ये वैरिएंट डेल्टा की तुलना में शरीर की इम्युनिटी को चकमा देने और ज्यादा संक्रमण फैलाने में उस्ताद है।
ऐसी ही चेतावनी विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने भी दी है।
- Advertisement -
इसमें वर्तमान समय में हावी डेल्टा के साथ ही ओमिक्रोन संक्रमण बढ़ने पर संक्रमित मामलों की सुनामी आने का अंदेशा जताया गया है, जिससे राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्रणालियों पर अत्यधिक दबाव होगा।
ऑस्ट्रेलिया, भारत, रूस, दक्षिण अफ्रीका और ब्रिटेन में ऐसा असर देखने को मिल भी रहा है।
यही नहीं, कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी द्वारा विकसित एक COVID -19 ट्रैकर ने तो आगामी दिनों में भारत के राज्यों में नए कोरोनावायरस से उत्पन्न एक तीव्र लेकिन अल्पकालिक लहर का खतरा बताया है।
ऐसे हालातों से बचने के लिए विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने आगाह किया है कि आने वाले हफ्तों में यह महत्वपूर्ण होगा कि सभी देश किसी भी तरह से दोनों प्रकारों के कोरोनावायरस का संक्रमण न्यूनतम करने की जी-तोड़ कोशिश करें।
Also Read: जानिए क्या है नए वैरिएंट Omicron Coronavirus के लक्षण