Botox injections effect on anxiety disorder: बोटॉक्स, जिसे आमतौर पर झुर्रियों को हटाने के लिए इस्तेमाल किया जाता है, चिंता विकार को भी कम कर सकता है।
यह खुलासा किया है अमेरिका और जर्मनी के एक विशेषज्ञ दल ने।
साइंटिफिक रिपोर्ट्स जर्नल में छपी जानकारी के अनुसार, बोटॉक्स इंजेक्शन लगवाने वाले हजारों इंसानों ने उनकी चिंता में कमी की सूचना दी है।
विशेषज्ञ दल को यह सूचना एफडीए डेटाबेस में दर्ज दवा के दुष्प्रभावों से संबंधित अनुभवों से प्राप्त हुई है। उसमें लगभग 40,000 लोगों ने बोटॉक्स उपचार के बाद आपबीती का जिक्र किया है।
- Advertisement -
बता दें कि बोटॉक्स या बोटुलिनम टॉक्सिन (Botulinum toxin) जीवाणु विष से प्राप्त एक दवा है। इसे चेहरे की बारीक रेखाओं और झुर्रियों को हटाने के अलावा माइग्रेन, मांसपेशियों में ऐंठन, अत्यधिक पसीना आदि कम करने के लिए इंजेक्ट किया जाता है।
रिपोर्ट में न केवल माथे पर बल्कि चार अलग-अलग जगहों पर बोटॉक्स इंजेक्शन लगवाने वालों ने चिंता विकार के लिए विभिन्न उपचार अपनाने वाले रोगियों की तुलना में काफी कमी बताई है।
गौरतलब है कि इंजेक्शन लगवाने वालों ने अपनी चिंता का स्तर 22 से 72 प्रतिशत तक कम आंका है। शरीर के जिन हिस्सों पर बोटॉक्स इंजेक्शन लगने से चिंता कम होती पाई गई उनमें चेहरे, सिर और गर्दन की मांसपेशियां प्रमुख थी।
इससे पहले भी साल 2020 की एक स्टडी में, बोटॉक्स इंजेक्शन लगवाने वालों ने डिप्रेशन के विभिन्न उपचारों से गुजरने वाले रोगियों की तुलना में इस समस्या में कमी होने की सूचना दी थी।
लेकिन वर्तमान स्टडी के विशेषज्ञ बोटॉक्स से डिप्रेशन और चिंता कम होने की गुत्थी सुलझा नहीं सके।
- Advertisement -
इसके लिए उन्होंने बोटॉक्स द्वारा चिंता को कम करने की जांच करने वाले नए शोध की आवश्यकता कही है।
उसमें भी, चिंता दूर करने वाली सर्वोत्तम जगह और खुराक जानने के लिए क्लीनिकल ट्रायल को विशेष रूप से आवश्यक बताया गया है।