अगर जीवन भर निरोगी रहना है तो ब्लड ग्लूकोज लेवल पर नियंत्रण (Control Blood Glucose Level) रखिए, ये सलाह है स्वीडन में हुई एक स्टडी के नतीजों की।
गोथेनबर्ग यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं ने मोटापे (Obesity) और टाइप 2 डायबिटीज (Type 2 Diabetes) वालों में कैंसर (Cancer) के जोखिम को कम करने के लिए ग्लूकोज नियंत्रण (Glucose Control) को महत्वपूर्ण बताया है।
उनकी हालिया स्टडी में वजन घटाने (Weight Loss) के अलावा ब्लड शुगर कंट्रोल से भी कैंसर मामलों की संख्या में कमी आने की संभावना जताई गई है।
बता दें कि शरीर का अनियंत्रित ग्लूकोज मोटापे, डायबिटीज सहित कई प्रकार के कैंसरों को करने वाला एक ज्ञात कारण है।
- Advertisement -
हालांकि, एक्सरसाइज और डाइटिंग के अतिरिक्त बेरिएट्रिक सर्जरी (Bariatric Surgery) से भी अक्सर डायबिटीज में सुधार होता है और कई रोगी ब्लड ग्लूकोज सुधार लेते है।
यूनिवर्सिटी की रिसर्च में ग्लूकोज नियंत्रित रखने वालों में कैंसर का खतरा 60 प्रतिशत तक कम जाना गया।
लगभग 400 इंसानों की जांच के बाद शोधकर्ताओं को पता चला कि बेरिएट्रिक सर्जरी द्वारा वजन और ग्लूकोज को नियंत्रित करने वाले डायबिटीज के मरीजों को जीवन में कैंसर होने का खतरा 37 प्रतिशत कम था। ऐसा खतरा मोटापे से ग्रस्त बिना सर्जरी वाले डायबिटीज के मरीजों को ज्यादा था।
लेकिन सबसे चौंकाने वाला खुलासा तब हुआ जब ग्लूकोज लेवल नार्मल कर लेने वाले डायबिटीज के मरीजों में कैंसर होने की संभावना जानी गई।
पता चला कि 10 वर्षों तक ग्लूकोज लेवल नार्मल बनाए रखने वाले अधिकतर मरीजों को कैंसर का खतरा 60 प्रतिशत तक कम था।
- Advertisement -
ग्लूकोज नियंत्रण और कैंसर की रोकथाम के बीच संबंध बताने वाला यह अध्ययन डायबिटीज केयर पत्रिका में प्रकाशित हुआ था।
Also Read: शरीर का वजन और चर्बी घटाने में गेहूं से बेहतर है यह अनाज