लंबे समय तक वायु प्रदूषण (Air pollution) में रहने से हाई ब्लड प्रेशर (Hypertension) की बीमारी होती है, ये कहना है स्पेन की एक हालिया रिसर्च का।
स्पैनिश वैज्ञानिकों की इस रिसर्च में 18 से 83 वर्ष की आयु के 11 सौ लोगों ने भाग लिया था।
लंबे समय तक उनके निवास स्थान की वायु गुणवत्ता और स्वास्थ्य जांच के बाद, प्रदूषण करने वाले पार्टिकुलेट मैटर (Particulate matter -PM) से हाई ब्लड प्रेशर के अलावा हृदय और श्वसन संबंधी बीमारियों के जोखिम का खतरा भी जुड़ा हुआ मिला।
बता दें कि हवा में PM की मात्रा कम होने पर ही सांस लेना सुरक्षित माना जाता है।
- Advertisement -
गौरतलब था कि रिसर्च की शुरुआत में किसी को भी हाई ब्लड प्रेशर की समस्या नहीं थी। हालांकि, लगभग आठ साल तक उन पर नजर रखने के बाद की गई स्वास्थ्य जांच में हाई ब्लड प्रेशर के 282 मामले दर्ज किए गए।
सबूत बताते है कि लंबी अवधि तक अधिक PM वाली जगहों पर रहने से हाई ब्लड प्रेशर की बीमारी बढ़ती है।
साथ ही, ये प्रदूषक कण स्वास्थ्य की विभिन्न समस्याओं जैसे दिल की बीमारी, लंग कैंसर और अस्थमा के लिए भी सबसे बड़ा खतरा है।
साइंटिफिक रिपोर्ट्स में प्रकाशित रिसर्च के नतीजे, अधिक समय तक पार्टिकुलेट मैटर के सम्पर्क में रहने से हाई ब्लड प्रेशर की घटनाओं का आकलन करने के बाद हवा की गुणवत्ता में सुधार की आवश्यकता पर जोर देते है।
Also Read: प्रदूषित शहरों के निवासियों को गंभीर कोरोना का खतरा ज्यादा