अमेरिका में हुई एक हालिया स्टडी में डॉक्टरों ने इलेक्ट्रॉनिक सिगरेट (Electronic cigarettes) को हड्डियों के लिए खतरनाक बताया है।
उनके मुताबिक, ऐसी सिगरेट का उपयोग करने वाले युवाओँ से लेकर बुजुर्गों तक को हड्डी के फ्रैक्चर (Fracture) का अधिक जोखिम देखा गया है।
बता दें कि पारंपरिक सिगरेट पीने से ऑस्टियोपोरोसिस और ऑस्टियोपोरोटिक फ्रैक्चर का जोखिम पहले ही बताया जा चुका है, लेकिन हड्डियों के स्वास्थ्य पर इलेक्ट्रॉनिक सिगरेट (e-cigarette) पीने के प्रभावों का पहले अध्ययन नहीं किया गया है।
यह जानकारी ई-सिगरेट पीने वाले 5,500 से अधिक पुरुषों और महिलाओं के आंकड़ों की जांच से प्राप्त हुई है।
- Advertisement -
जांच में 4,519 (लगभग 82 फीसदी) ने कभी ई-सिगरेट नहीं पी थी, 1,050 (लगभग 19 फीसदी) कभी ई-सिगरेट पिया करते थे, और 444 (8 फीसदी) ने फ्रैक्चर होने की रिपोर्ट दी थी।
नतीजों में स्टडी से जुड़े विशेषज्ञों ने गैर-उपयोगकर्ताओं की तुलना में ई-सिगरेट उपयोगकर्ताओं के बीच फ्रैक्चर के अधिक मामले देखे है।
उन्होंने यह भी पाया है कि जो लोग पारंपरिक और ई-सिगरेट दोनों का इस्तेमाल करते थे, उनमें अकेले तंबाकू वाली सिगरेट पीने वालों के मुकाबले ऑस्टियोपोरोटिक फ्रैक्चर (Osteoporotic fracture) की घटनाएं अधिक थी।
एल्सेवियर द्वारा प्रकाशित अमेरिकन जर्नल ऑफ मेडिसिन ओपन में प्रकाशित उनके निष्कर्ष बताते हैं कि ई-सिगरेट का उपयोग युवाओं की हड्डियों के लिए भी हानिकारक हो सकता है।
Also Read: बच्चों की उपस्थिति में बीड़ी-सिगरेट से करें परहेज, जानिए क्यों?