रोजाना चाय और कॉफी (Tea and Coffee) पीने से स्ट्रोक, डिमेंशिया और स्ट्रोक के बाद होने वाले डिमेंशिया से बचा जा सकता है।
ये दावा है 50 से 74 आयु वर्ग के स्वस्थ व्यक्तियों पर हुए एक अध्ययन का।
अध्ययन के मुताबिक, चाय या कॉफी पीने से उपरोक्त बीमारियों का जोखिम कम हो सकता है। कॉफी पीने से स्ट्रोक (Stroke) के बाद डिमेंशिया (Dementia) का खतरा भी कम देखा गया है।
बता दें कि स्ट्रोक मस्तिष्क में खून की सप्लाई रुकने से होता है, जबकि डिमेंशिया मस्तिष्क कार्यों में गिरावट से संबंधित लक्षणों से जुड़ा है। पोस्ट-स्ट्रोक डिमेंशिया एक ऐसी स्थिति है, जहां स्ट्रोक के बाद डिमेंशिया के लक्षण दिखाई देते है।
- Advertisement -
चीन की टियांजिन मेडिकल यूनिवर्सिटी के वैज्ञानिकों द्वारा तीन लाख से ज्यादा इंसानों की वर्षों तक निगरानी के बाद चाय-कॉफी के ऐसे फायदे बताए गए है।
उनके मुताबिक, प्रतिदिन चार से छ कप चाय और कॉफी पीने वालों में स्ट्रोक या डिमेंशिया की सबसे कम घटनाएं देखने को मिली है।
रोजाना दो से तीन कप कॉफी और चाय पीने वालों को स्ट्रोक का 32 फीसद और डिमेंशिया का 28 फीसद कम जोखिम देखने को मिला है।
ऐसा फायदा चाय-कॉफी न पीने वालों को नहीं हुआ।
अकेले कॉफी या चाय-कॉफी दोनों पीने से स्ट्रोक के बाद डिमेंशिया का कम जोखिम पाया गया है।
- Advertisement -
हालांकि, पीएलओएस मेडिसिन में छपी इस स्टडी में उनकी सलाह थी कि चाय या कॉफी का सेवन संयमित मात्रा में ही करना लाभकारी रहता है।