वर्चुअल इवेंट में एप्पल ने दो नई वॉच के साथ फिटनेस प्लस सर्विस लॉन्च की। यह सर्विस यूजर को उन वीडियो की लिस्ट से वर्कआउट चुनने की अनुमति देता है जो आईफोन, आईपैड या एप्पल टीवी पर चलाए जा सकते हैं।
खास बात यह है वर्कआउट के दौरान यूजर अपना फिटनेस डेटा आईफोन/आईपैड की स्क्रीन पर देख सकेगा। इसी के एक्टिविटी रिंग को भी स्क्रीन पर देख पाएंगे। इससे वॉच और स्क्रीन के बीच टाइट इंटिग्रेशन का एक बेहतरीन उदाहरण है।
सर्विस पर अलग-अलग प्रकार के वर्कआउट सेट हैं, जो बहुत अधिक इंक्विपमेंट पर निर्भर नहीं है। कंपनी का कहना है कि यूजर को हर हफ्ते नए वर्कआउट वीडियो मिलेंगे और वर्कआउट करते समय यूजर को अपना पसंदीदा म्यूजिक चुन सकेगा। फिटनेस प्लस सर्विस, एप्पल म्यूजिक के साथ भी जुड़ी है।
- Advertisement -
कीमत और सुविधा
अमेरिका में एप्पल फिटनेस प्लस सर्विस के लिए हर महीने करीब 735 रुपए या सालाना 5,887 रुपए खर्च करना होगा।
कंपनी का कहना है कि यह सर्विस साल 2020 के अंत तक मिलना शुरू हो जाएगी। यदि आप उस क्षेत्र में है जहां यह सर्विस सपोर्ट करती है, तो नई एप्पल वॉच की खरीदी पर इसे तीन महीने तक मुफ्त में इस्तेमाल किया जा सकेगा।
फिलहाल भारत में यह सुविधा नहीं मिलेगी ।