Arterial stiffening in young adults: कम उम्र में ही शराब-सिगरेट की लत युवाओं के दिल की धमनियों को कठोर बना देती है, जिससे हृदय रोग का खतरा बढ़ जाता है।
उम्र बढ़ने पर धमनियां स्वाभाविक रूप से सख्त और कम लचीली हो जाती है। ऐसी धमनियां जानलेवा हृदय रोग और स्ट्रोक की स्थिति पैदा कर देती है।
इन हालातों को ध्यान में रखते हुए यूनिवर्सिटी कॉलेज लंदन के अनुसंधानकर्ताओं ने युवाओं की धमनियों पर उनकी आदतों का असर जाना।
अध्ययन में 17 से 24 वर्ष के 1,655 युवाओं का स्वास्थ्य आकलन किया गया।
- Advertisement -
शराब और सिगरेट पीने से दिल पर पड़ने वाले दुष्प्रभावों को कम या ज्यादा अनुपात के आधार पर वर्गीकृत किया गया।
अनुसंधानकर्ताओं द्वारा एक दिन में शराब के 4-5 पेग से ज्यादा या उससे कम तथा 10 से कम या अधिक सिगरेट पीने वालों के स्वास्थ्य की समीक्षा की गई।
पता चला कि 17 से 24 साल की उम्र में ऐसी बुरी आदतों के चलते धमनी कठोरता में औसतन 10.3 फीसदी की वृद्धि हुई। यह वृद्धि लड़कों की अपेक्षा लड़कियों में थोड़ी अधिक देखी गई।
शराब-सिगरेट की बढ़ी हुई मात्रा धमनी कठोरता में वृद्धि से जुड़ी हुई मिली। हालांकि, ऐसी बुरी लत से दूर रहने वालों की धमनी-स्थिति बेहतर पाई गई।
यूरोपियन सोसाइटी ऑफ कार्डियोलॉजी के वार्षिक सम्मेलन में प्रस्तुत इस अध्ययन के परिणाम बताते हैं कि छोटी उम्र से ही शराब-सिगरेट पीने वाले युवाओं, खासकर लड़कियों की धमनियां जल्दी क्षतिग्रस्त हो जाती है।
- Advertisement -
हालांकि, सिगरेट छोड़ने वालों और न पीने वाले युवाओं में धमनी कठोरता के लक्षण कम ही पाए गए।