Samsung Galaxy Watch4 Series: दक्षिण कोरिया की मशहूर कंपनी सैमसंग ने बुधवार को Galaxy Watch4 और Galaxy Watch4 Classic सीरीज की स्मार्टवॉच लॉन्च की।
Google के साथ मिलकर बनाए गए नए Wear OS को पेश करने वाली ये दोनों पहली स्मार्टवॉच है। उपयोगकर्ताओं को चलते-फिरते, काम या घर पर ही ब्लड प्रेशर मापने की सुविधा देना इनकी सबसे बड़ी खासियत बताई गई है।
Galaxy Watch4 सैमसंग के अभूतपूर्व BioActive Sensor से लैस है। यह नया 3-इन-1 सेंसर तीन शक्तिशाली स्वास्थ्य सेंसर – Optical Heart Rate, Electrical Heart और Bioelectrical Impedance Analysis को चलाने के लिए सिंगल चिप का उपयोग करता है।
इससे उपयोगकर्ता अपने ब्लड प्रेशर और अनियमित दिल की धड़कन का पता लगा सकते है, खून में मौजूद ऑक्सीजन स्तर को माप सकते है और पहली बार अपनी बॉडी कंपोजिशन को भी जान सकते है।
- Advertisement -
बिल्कुल नए ‘बॉडी कंपोजिशन’ मापने के उपकरण से उपयोगकर्ताओं को उनके सामान्य स्वास्थ्य और फिटनेस की गहरी समझ मिलेगी। इससे मांसपेशियों, मुख्य मेटाबॉलिज्म दर, शरीर में पानी और चर्बी का प्रतिशत जैसे प्रमुख माप शामिल है।
कंपनी के मुताबिक, Galaxy Watch4 में पहली बार 5nm processor दिया गया है, जिसमें 20 फीसदी तेज CPU और 50 फीसदी ज्यादा RAM है। इसके अलावा, पिछली स्मार्टवॉच की तुलना में 10 गुना तेज GPU भी है।
इनके डिस्प्ले का रिजॉल्यूशन 450 x 450 पिक्सल तक है, इसलिए दृश्य ज्यादा चमक और अधिक विशिष्ट होंगे। 16GB मेमोरी के चलते उपयोगकर्ताओं के पास डाउनलोड करने और स्टोर करने के लिए पर्याप्त स्टोरेज क्षमता होगी।
दोनों स्मार्टवॉच की बैटरी लाइफ 40 घंटे तक की बताई गई है। इनकी 30 मिनट की चार्जिंग ही 10 घंटे तक की बैटरी दे सकती है।
कीमत की बात करें तो Galaxy Watch4 ब्लूटूथ में लगभग 19,000 रुपये और LTE मॉडल में 23,000 रुपये से तथा Galaxy Watch4 Classic ब्लूटूथ संस्करण में लगभग 26,000 रुपये और LTE मॉडल में 30,000 रुपये से शुरू होंगी।
- Advertisement -
Galaxy Watch4 Classic स्मार्टवॉच 42mm और 46mm वैरिएंट में ब्लैक और सिल्वर रंग में उपलब्ध होंगी। वहीँ Galaxy Watch4 स्मार्टवॉच 40mm और 44mm वैरिएंट में ब्लैक, सिल्वर, पिंक गोल्ड/ग्रीन रंग में उपलब्ध होंगी।
ये डिवाइस 11 अगस्त से चुनिंदा बाजारों में प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध होंगे, जबकि रिटेल मार्किट में 27 अगस्त से मिलने शुरू हो जाएंगे।