वैसे तो मोटापे (Obesity) से ग्रस्त पुरुषों को बहुत सी जानलेवा बीमारियां होने का डर लगा रहता है, लेकिन कनाडा के वैज्ञानिकों ने इनमें एक नया खतरा और जोड़ दिया है।
उनकी हालिया रिसर्च में पेट पर चढ़े मोटापे (Abdominal Obesity) को प्रोस्टेट कैंसर (Prostate Cancer) के विकास से जुड़ा हुआ पाया गया है।
प्रोस्टेट कैंसर पुरुषों में कैंसर का सबसे आम रूप है और कैंसर से होने वाली मौतों का एक प्रमुख कारण है।
इस कैंसर में प्रोस्टेट ग्रंथि का आकार बड़ा हो जाने से पेशाब करने में तकलीफ होती है।
- Advertisement -
पहले भी कई अध्ययनों ने मोटापे को प्रोस्टेट कैंसर के लिए एक प्रमुख जोखिम बताया था।
आगे की खोज के लिए वैज्ञानिकों के दल ने साल 2005 और 2012 के बीच मॉन्ट्रियल में किए गए एक सर्वेक्षण के आंकड़ों का अध्ययन किया।
उन्होंने देखा कि पेट पर आया मोटापा इस कैंसर के तेजी से बढ़ने के जोखिम से जुड़ा था।
रिसर्च की मानें तो पेट का मोटापा बदलते हार्मोन पर निर्भर रहने वाली कैंसर कोशिकाओं के विकास को बढ़ावा दे सकता है।
माना जाता है कि ऐसा मोटापा टेस्टोस्टेरोन में कमी के साथ-साथ ट्यूमर के विकास से जुड़ी पुरानी सूजन से होता है।
- Advertisement -
कैंसर कॉज एंड कंट्रोल पत्रिका में प्रकाशित रिसर्च से मिले सबूत बताते है कि सामान्य मोटापे के मुकाबले पेट की चर्बी प्रोस्टेट कैंसर के विकास का ज्यादा अच्छे से संकेत देती है।
वैज्ञानिकों का मानना था कि मोटे लोगों के शरीर पर चढ़ी चर्बी का गहन विश्लेषण प्रोस्टेट कैंसर के विकास से जुड़े खतरों के बारे में अधिक जानकारी प्रदान कर सकता है।