COVID-19 में बच्चों की मदद के लिए हेल्थकेयर टेक्नोलॉजी ब्रांड GOQii ने Smart Vital Junior नाम से फिटनेस आधारित स्मार्टवॉच लांच की है।
स्मार्टवॉच को कंपनी ने शुक्रवार को ही बाजार में उतारा है।
इस नई स्मार्टवॉच की विशेषता यह है कि इससे बच्चों को समय रहते सेहत संबंधित उपचार मिल सकेगा।
यही नहीं, बच्चों के स्वास्थ्य लक्ष्यों, ऑनलाइन बाल रोग विशेषज्ञ परामर्श और बच्चों के कसरत से जुड़े पहलुओं पर भी पेरेंट्स को घड़ी से मदद मिल सकेगी।
- Advertisement -
कंपनी ने कोरोना महामारी को मुख्य रूप से बच्चों के लिए चुनौतीपूर्ण बताया, क्योंकि इसके प्रभाव से उनके जीवन में अनेकों बदलाव आए है।
चिकित्सा विशेषज्ञों की मानें तो वायरस की तीसरी लहर बच्चों को प्रभावित करने की संभावना रखती है।
ऐसे में GOQii Smart Vital Junior स्मार्टवॉच पेरेंट्स को बच्चों के स्वास्थ्य पर नजर रखने के लिए एहतियाती उपाय के रूप में सहायता करेगी।
माता-पिता GOQii मोबाइल ऐप के माध्यम से अपने बच्चों के स्वास्थ्य की निगरानी करने में सक्षम होने के साथ ही GOQii कोच से परामर्श लेने और बच्चों को GOQii Play पर मौजूद खास किड्स वर्कआउट सेशन में भर्ती भी करवा सकेंगे।
बच्चों के मानसिक कौशल को बढ़ाने के लिए दिमाग और याददाश्त से जुड़ी विशेष गेम भी GOQii ऐप पर उपलब्ध होगी ताकि इसे और भी मज़ेदार और आकर्षक बनाया जा सके।
- Advertisement -
स्मार्टवॉच को बच्चों की चाहत का ध्यान रखते हुए विशेष रूप से रंगीन डिस्प्ले और पट्टियों वाले डिज़ाइन दिए गए है। इसे बनाने में इस्तेमाल सामग्री त्वचा के लिए कोमल और कलाई पर अच्छी तरह से फिट बैठने लायक है।
घड़ी में लगे उपकरण हृदय गति, तापमान और ब्लड ऑक्सीजन के स्तर में आए उतार-चढ़ाव को रिकॉर्ड करते रहेंगे। हालांकि, स्वास्थ्य सूचकों का इस्तेमाल सिर्फ देखने के लिए किया जाए तो अच्छा रहेगा, ऐसी कंपनी की सलाह थी।
बात करें इसे खरीदने की तो कंपनी के मुताबिक, GOQii Smart Vital Junior स्मार्टवॉच को GOQii ऐप से भी ऑर्डर किया जा सकेगा।
वैसे यह Amazon और Flipkart जैसे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर भी उपलब्ध रहेगी। इसकी कीमत 4,999 रूपए रखी गई है।