ब्राउन फैट (Brown Fat) में मौजूद एक प्रोटीन की अधिकता से टाइप 2 डायबिटीज (Diabetes) को कम किया जा सकता है, ऐसा एक स्टडी से पता चला है।
स्टडी करने वाले अमेरिका के यूटी साउथवेस्टर्न मेडिकल सेंटर के वैज्ञानिकों ने इसके फायदे गिनाते हुए बताया कि ब्राउन फैट में मिले एक प्रोटीन को बढ़ाने से खून में ग्लूकोज की मात्रा कम होती है, इंसुलिन अच्छा होता है और हानिकारक चर्बी में बदलाव लाकर फैटी लीवर की बीमारी से बचा जा सकता है।
नेचर कम्युनिकेशंस पत्रिका में प्रकाशित इस खोज से अंततः मोटापे (Obesity) से होने वाली डायबिटीज और संबंधित स्थितियों के मरीजों को नया उपचार मिल सकता है, ऐसी वैज्ञानिकों को आशा थी।
दुनिया भर में टाइप 2 डायबिटीज तेजी से बढ़ती ऐसी बीमारी है जो इंसुलिन की गड़बड़ी से संबंधित है।
- Advertisement -
इस कारण शरीर में मोटापा करने वाली अत्यधिक चर्बी जमा होनी शुरू हो जाती है। लेकिन शरीर में भूरे रंग की भी एक चर्बी होती है, जिसे ब्राउन फैट कहा जाता है। यह ठंडे तापमान में शरीर की गर्मी बढ़ाकर हानिकारक चर्बी को जलाने में सक्षम होता है।
अभी तक इसकी भूमिका वजन घटाने में अहम मानी जाती रही है, लेकिन वैज्ञानिकों ने इसे शुगर कंट्रोल करने में भी समर्थ माना है।
चूहों पर रिसर्च करते हुए वैज्ञानिकों ने भूरे रंग की चर्बी को ढकने वाले पेरिलिपिन 5 (Perilipin 5- PLIN5) प्रोटीन को डायबिटीज में लाभकारी पाया।
जब उन्होंने कुछ चूहों में अतिरिक्त PLIN5 प्रोटीन बढ़ाया तो ऐसे चूहों ने सामान्य PLIN5 वाले चूहों की तुलना में ग्लूकोज और इंसुलिन पर अच्छा प्रभाव डाला। साथ ही उनमें डायबिटीज से जुड़ी फैटी लीवर समस्या भी कम पाई गई।
इन सकारात्मक परिवर्तनों से जुड़े तंत्र की खोज करते हुए वैज्ञानिकों ने पाया कि ज्यादा PLIN5 प्रोटीन वाले चूहों में हानिकारक चर्बी जलाने की क्षमता बढ़ गई थी, जिससे उनमें चर्बी वाली कोशिकाओं का आकार छोटा हो गया था। ऐसा होना ठंडे तापमान में रहने वाले जानवरों में ही संभव था।
- Advertisement -
हालांकि भूरे रंग की चर्बी के अंदर पीएलआईएन 5 स्तर बढ़ने से मोटापे और डायबिटीज के कम होने को उपचार के रूप में कैसे इस्तेमाल करें, इस बारे में वैज्ञानिकों ने और रिसर्च की आवश्यकता बताई।
Also Read: पार्किंसंस रोग के खतरे को बढ़ा सकती है टाइप 2 डायबिटीज