पिछले साल Mi Band 5 के अनावरण के बाद बाद Xiaomi ने चीन में सोमवार शाम नया फिटनेस बैंड, Mi Band 6 लॉन्च किया।
Mi Band 6 आपको ब्लैक, ब्लू, ब्राउन, ग्रीन, ऑरेंज, सिल्वर, व्हाइट और येलो कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा।
सेहत और फिटनेस के लिहाज से Mi Band 6 में 30 स्पोर्ट्स मॉडल दिए गए है, जिनमें चलने, दौड़ने, इनडोर ट्रेडमिल और साइकिल चलाने सहित छह गतिविधियों का यह स्वत: पता लगा सकता है।
कंपनी ने स्विमिंग के दौरान इस फिटनेस बैंड को पहनने पर पानी में 50 मीटर की गहराई तक वाटर प्रूफ बताया है।
- Advertisement -
इसके अलावा, 24/7 रक्तचाप, रक्त ऑक्सीजन (SPO2) और हार्ट रेट और नींद की गुणवत्ता जांचने की भी क्षमता दी गई है।
ब्लूटूथ 5.0 से इसे आसानी से आप अपने फोन से जोड़ सकते है।
Mi Band 6 के आकर की बात करें तो Mi Band 5 के मुकाबले इसमें बड़ा 1.56-इंच (152 x 486 पिक्सल) AMOLED टचस्क्रीन डिस्प्ले है, जो गोल कोनों के साथ है।
नए फिटनेस बैंड में 326 पिक्सेल-पर-इंच की डेंसिटी है और 450 निट्स की ब्राइटनेस है, जो बैटरी बचाए रखने में सक्षम है।
इसकी 125mAh की बैटरी को चार्ज करने में लगभग दो घंटे लगते है, जिसमें 14 दिनों तक का स्टैंडबाय टाइम देने का दावा किया गया है।
- Advertisement -
कीमत की बात करें तो Xiaomi ने Mi Band 6 को दो वेरिएंट में लॉन्च किया है।
इसके वैनिला वेरिएंट की कीमत CNY 229 (लगभग 2,500 रुपये) और फिटनेस बैंड के विशेष संस्करण की कीमत CNY 279 (लगभग 3,000 रुपये) बताई गई है।
2 अप्रैल से Xiaomi Mi Band 6 बिक्री के लिए उपलब्ध होगा, लेकिन भारत में यह कब मिलेगा, इसकी अभी कोई खबर नहीं है।
Also Read: अमेरिकियों के मुकाबले भारतीय ज्यादा इस्तेमाल करते है फिटनेस ऐप