अमेरिकन लाइफस्टाइल ब्रांड Fossil ने अपनी नई स्मार्टवॉच Gen 5E को अब भारत में भी पुरुषों और महिलाओं के लिए लांच किया है।
Fossil Gen 5E इसी सीरीज की पहले आई घड़ियों में एक नया एडिशन है जो कई रंगों में उपलब्ध है।
भारत में यह स्मार्टवॉच पुरुषों के लिए 44mm और महिलाओं के लिए 42mm साइज़ में मिलेगी।
दोनों की स्पेसिफिकेशन लगभग एक जैसी ही है। उपभोक्ता इन्हें सिलिकॉन, स्टैनलैस स्टील, लैदर और स्टैनलैस स्टिल मैश स्ट्रैप में खरीद सकते है।
- Advertisement -
Fossil Gen 5E की फिटनेस संबंधी खासियत
कंपनी ने फिटनेस ट्रेकिंग के लिए घड़ी को गूगल फिट के साथ जोड़ा है जिससे यूजर्स अपने एक्टिविटी गोल, नींद, आराम, हार्ट रेट सेंसर, कार्डियो लेवल पर नजर रख सकते है।
इसके अलावा वाटर रसिस्टेंस और हार्ट रेट मॉनिटरिंग जैसे फीचर्स भी है।
Fossil Gen 5E के कस्टम मोड में जाकर यूजर्स अपने हिसाब से वर्कआउट या वर्क संबंधित प्रोफाइल बना सकता है। इस प्रोफाइल तक आसानी से और तेजी के साथ पंहुचा जा सकता है।
एंड्राइड और आई फोन यूजर्स इसमें गूगल असिस्टेंस के सहयोग से सुविधानुसार फोन कॉल्स, सुने जा सकने वाले अलर्टस के अलावा लाइट, म्यूजिक और कई अन्य सुविधाओं को कंट्रोल कर सकते है।
- Advertisement -
Fossil Gen 5E की तकनीकी खासियत
इसका एमोलेड डिस्प्ले 1.19 इंच का है, जिसमें 390×390 पिक्सल रिजॉल्यूशन दिया गया है।
यह स्मार्टवॉच स्नैपड्रैगन वेयर 3100 प्रोसेसर से लैस है और इसकी टोटल स्टोरज क्षमता 4 जीबी की जिसमे 1 जीबी रैम मौजूद है।
Fossil Gen 5E स्मार्टवॉच की 300 mAh बैटरी के लिए इसमें मैग्नेटिक चार्जिंग की सुविधा है जिससे इसे 50 मिनट में ही 80 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है। एक्सटेंडेड मोड में इस वॉच को 24 घंटे तक इस्तेमाल किया जा सकता है।
Fossil Gen 5E की कीमत
भारत में इस स्मार्टवॉच की कीमत 18,490 रुपये है। इसे Fossil वेबसाइट और स्टोर से तथा Myntra, Flipkart से भी खरीदा जा सकता है।