हेल्थ और फिटनेस स्टार्टअप Cure.fit ने कैलिफोर्निया स्थित फिटनेस कंपनी को Onyx को खरीद लिया है।
कंपनी ने अपने बयान में कहा है कि इस अधिग्रहण से Cure.fit को अपने फिटनेस उत्पाद की टेक्नोलॉजी को बेहतर बनाने और इंटरनेशनल बिज़नेस का विस्तार करने में मदद मिलेगी।
Onyx बॉडी-ट्रैकिंग तकनीक और वर्कआउट के निजीकरण में माहिर है।
- Advertisement -
कंपनी के मुताबिक, Onyx से Cure.fit के एआई प्लेटफॉर्म के निर्माण में तेजी आएगी, जो एक साथ ही शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य और पोषण पर निर्देशित सामग्री प्रदान करता है।
इससे यूजर्स को उनके मूवमेंट्स पर फीडबैक भी मिलेगा।
इससे वे महंगे हार्डवेयर पर खर्च किए बिना अपने घरों से ही अपने फिटनेस लक्ष्यों को प्राप्त करने में सक्षम होंगे।
इसे Apple टीवी, Chromecast जैसे सभी डिस्प्ले डिवाइस के साथ जोड़ा जा सकेगा जिससे यूजर्स अपने घर से विभिन्न एक्सरसाइज जैसे डांस, HIIT, योग आदि कर सकेंगे।
ALSO READ: Freeletics app ने वर्कऑउट्स के लिए लांच किया नया AI algorithm