फिटनेस और सेहत के प्रति उत्साही लोगों के लिए वनप्लस बैंड (OnePlus Band) भारतीय बाजार में उतारा गया है।
वनप्लस का यह फिटनेस ट्रैकर रेक्टांगुलर डिस्प्ले, मल्टीपल स्ट्रैप कलर और वॉच फेस सपॉर्ट के साथ आया है।
OnePlus Band में है13 एक्सरसाइज़ मोड
वनप्लस बैंड में 13 एक्सरसाइज़ मोड दिए गए है। यह बैंड एक नए वनप्लस हेल्थ ऐप के साथ जुड़ा हुआ है जो यूजर्स को उनकी दैनिक गतिविधियों, रियल-टाइम हार्ट रेट मॉनिटरिंग और नींद के डेटा को ट्रैक करने की सुविधा देता है।
- Advertisement -
अभी यह हेल्थ ऐप ऐंड्रॉयड 6.0 और इससे ऊपर के ओएस वाले मोबाइल फोन के लिए उपलब्ध है। हालांकि, iOS डिवाइसेज के लिए भी यह ऐप जल्द उपलब्ध होगा।
यह बैंड रनिंग, इंडोर रनिंग, फैट बर्न रनिंग, आउटडोर वॉक, आउटडोर एवं इंडोर साइकलिंग, ऐलिप्टिकल ट्रेनर, रोइंग मशीन, क्रिकेट, बैडमिंटन, पूल स्विमिंग, योग और फ्री ट्रेनिंग जैसे एक्सरसाइज मोड को सपॉर्ट करता है।
डेली फिटनेस को ध्यान में रखते हुए इस फिटनेस ट्रैकर में एक ब्लड ऑक्सीजन सेंसर (ऑप्टिकल), 3-ऐक्सिस एक्सीलेरोमीटर और जायरोस्कोप, ऑप्टिकल हार्ट रेट सेंसर दिए गए हैं।
खास बात यह है कि यह बैंड धूल, पानी और पसीने से खराब नहीं होगा क्योंकि यह 5ATM और IP68 रेटिंग के साथ आता है।
OnePlus Band की और खासियत
- Advertisement -
वनप्लस बैंड एक अलग किए जा सकने वाले ट्रैकर के साथ आता है जिसे अलग-अलग कलाई पट्टियों से जोड़ा जा सकता है।
फिटनेस बैंड का डाइमेंशन 40.4 x 17.6 x 11.95 मिलीमीटर है। 1.1 इंच टच एमोलेड डिस्प्ले है जिसका रेजॉलूशन 126 X 294 पिक्सल है।
इसकी ब्राइटनेस को मैनुअली अडजस्ट किया जा सकता है।
वनप्लस बैंड में दी गई 100mAh की बैटरी को लेकर दावा है कि यह सिंगल चार्ज में 14 दिन तक चल जाएगी।
इसे वायर्ड वनप्लस बैंड चार्जिंग डॉन्गल और यूएसबी टाइप-ए पोर्ट के जरिए कनेक्ट किया जा सकता है।
यह फिटनेस बैड मेसेज नोटिफिकेशन, इनकमिंग कॉल नोटिफिकेशन (कॉल रिजेक्शन), म्यूजिक प्लेबैक कंट्रोल, स्टॉपवॉच, टाइमर, अलार्म, कैमरा-शटर कंट्रोल, फाइंड माय फोन, ज़ेन मोड सिंक्रोनाइज़ेशन (वनप्लस फोन मॉडल्स के साथ), वेदर फोरकास्ट, ओटीए अपग्रेट और चार्ज प्रोग्रेस डिस्प्ले करता है।
कनेक्टिविटी के लिए इसमें ब्लूटूथ 5.0/ब्लूटूथ LE दिया गया है। यूजर्स इसे हिंदी भाषा में भी कर सकते है।
OnePlus Band की कीमत और बिक्री
वनप्लस बैंड भारतीय ग्राहको को 2,499 रुपये में मिलेगा।
यह बैंड 13 जनवरी से ऐमजॉन, फ्लिपकार्ट और वनप्लस स्टोर पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।
वनप्लस बैंड ब्लैक कलर स्ट्रैप में उपलब्ध होगा। यूजर्स चाहे तो 399 रुपये देकर अलग से औरेंज और ब्लू बैंड्स भी ले सकते है।
ALSO READ: अमेरिकियों के मुकाबले भारतीय ज्यादा इस्तेमाल करते है फिटनेस ऐप