Lava BeFIT फिटनेस बैंड हाल ही में भारत में लॉन्च किया गया। लेकिन ग्राहकों को यह 26 जनवरी 2021 से ही मिल पायेगा।
Lava कंपनी का यह पहला स्मार्ट बैंड है जो दैनिक गतिविधि, शरीर के तापमान, हृदय गति इत्यादि पर नजर रखने में मदद करता है।
जाने Lava BeFIT की खासियत
एक छोटे कलर डिस्प्ले वाले इस फिटनेस बैंड में निचले हिस्से में टच-सेंसिटिव बटन है।
- Advertisement -
इसमें अच्छे स्वास्थ्य को ट्रैक करने और बनाए रखने के लिए कई सुविधाएँ है।
इनमे पूरे दिन की एक्टिविटी की ट्रैकिंग, तापमान, हृदय गति, ऑटो-स्लीप मोड, और दिल को मिलने वाली ऑक्सीजन संबंधित SpO2 सेंसर खास है।
स्मार्ट बैंड होने के नाते, Lava BeFIT आपके फोन के नोटिफिकेशन को एसएमएस, ईमेल और सोशल मीडिया अलर्ट सहित जारी कर सकता है।
पानी प्रतिरोधक स्मार्ट बैंड में जीपीएस ट्रैकिंग, सेडेंटरी रिमाइंडर, वाइब्रेशन अलर्ट और रन प्लान भी है।
यह फिटनेस बैंड अभी ब्लैक कलर में ही उपलब्ध है। बैटरी लाइफ कितनी है इसके बारे में कंपनी ने अभी तक जानकारी साझा नहीं की है।
- Advertisement -
Lava BeFIT फिटनेस बैंड की कीमत
भारत में इस फिटनेस बैंड की कीमत 2,699 रूपए रखी गई है।
26 जनवरी से यह फिटनेस बैंड अमेज़न, लावा की वेबसाइट और ऑफलाइन स्टोर्स से खरीदा जा सकेगा।
ALSO READ: अमेरिकियों के मुकाबले भारतीय ज्यादा इस्तेमाल करते है फिटनेस ऐप