कोरोनावायरस महामारी में वृद्धि के चलते प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने सोमवार को इंग्लैंड में एक बार फिर सम्पूर्ण लॉकडाउन की घोषणा की।
नए कोरोनावायरस स्ट्रेन को लोगों के बीच फैलने से रोकने के लिए लगे इस लॉकडाउन के फरवरी महीने तक लागू रहने की खबर है।
आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, ब्रिटेन में इस वायरस से एक दिन में 58,784 लोग संक्रमित पाए गए, जो महामारी की शुरूआत के बाद से उच्चतम दैनिक आंकड़ा है।
नया लॉकडाउन बुधवार से लागू
- Advertisement -
देश को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री जॉनसन ने लोगों से घरों में ही रहने का आग्रह किया।
स्कूल, कॉलेज, ऑफिस, मार्किट एवं पब्लिक प्लेस सभी बुधवार से बंद हो जाएंगे।
इससे लगभग 56 मिलियन लोगों के प्रभावित होने की आशंका है।
एप्पल ने यूके और स्कॉटलैंड रिटेल स्टोर बंद किए
अमेरिकन मल्टीनेशनल टेक्नोलॉजी कंपनी एप्पल (Apple) ने भी बढ़ते कोरोनावायरस मामलों के चलते यूके के सभी 18 एप्पल रिटेल स्टोर अस्थायी रूप से बंद कर दिया है।
- Advertisement -
कंपनी ने यह फैसला स्कॉटलैंड में लॉकडाउन लगने और इंग्लैंड में ज्यादा संक्रमण फैलने के बाद लिया।
इस मामले में आधिकारिक तौर पर ट्वीट करते हुए एप्पल ने यूके और स्कॉटलैंड के सभी स्टोर को 5 जनवरी से बंद करने की पुष्टि की।
एप्पल यूके में 38 स्टोर संचालित करता है, जिनमें से 20 स्टोर दिसंबर 2020 में ही बंद हो गए थे। ग्राहकों से सिर्फ ऑनलाइन ऑर्डर लिए जा रहे थे।
कम्पनी ने अपने कैलिफोर्निया, मैक्सिको, ब्राजील में भी स्टोर बंद कर दिया है।