Apple ने अपने पहले वायरलेस हेडफ़ोन AirPods Max को भारत में लॉन्च किया है। AirPods Max पांच कलर ऑप्शन में उपलब्ध होंगे।
क्या है AirPods Max की खासियत
एप्पल कंपनी ने अपने पहले ओवर इयर हेडफोन्स AirPods Max में उच्च क्वालिटी की ऑडियो देने का दावा किया गया है। यह अलग-अलग सिर के साइज के मुताबिक फिट रखने के लिए डिजाइन किया गया है। इसमें H1 चिप है। हेडफोन में कुल 9 माइक्रोफोन्स है, जिसमें आठ में एक्टिव नॉयस कैंसिलेशन (ANC) फंक्शन है जिससे सभी दिशाओं से शोर को रोका जा सकता है।
इसमें AirPods Pro, ट्रू वायरलेस स्टीरियो (TWS) इयरफोन्स के समान सिंगल बटन ट्रांसपरेंसी मोड भी है। वायरलेस हेडफोन को ब्लूटूथ v5 का इस्तेमाल करके कनेक्ट किया जा सकता है।
- Advertisement -
AirPods Max में accelerometer और gyroscope मौजूद है। इनके जरिए रियल टाइम में हेड मूवमेंट को ट्रैक कर सकते है। इसमें ऑप्टिकल और पॉजिशन सेंसर हैं जो कानों से इन्हें हटाने पर डिटेक्ट कर लेते है। इन्हें ऊपर उठाने पर या हटाने पर यह हेडफोन्स आवाज को रोक देते हैं.
ये भी पढ़े: Apple watch कम करेगी डरावने सपनों को
इनमें ट्रैक को प्ले, पॉज, स्किप करने के साथ Siri को एक्टिवेट और वॉल्यूम को कंट्रोल आसानी से किया जा सकता है। एक बार चार्ज करने पर इन वायरलेस हेडफोन्स के जरिए 20 घंटे तक गाने सुने जा सकने का दावा किया गया है।
एप्पल के मुताबिक, पांच मिनट चार्ज करने पर AirPods Max से डेढ़ घंटे तक म्यूजिक सुना जा सकता है।
AirPods Max की कीमत
- Advertisement -
भारतीय बाजार में AirPods Max की कीमत एप्पल इंडिया ऑनलाइन स्टोर पर 59,900 रुपये रखी गई है।
AirPods Max के लिए iOS 14.3 या उसके बाद वाले, iPad डिवाइस 14.3 या बाद के, macOS Big Sur 11.1 या बाद के, watchOS 7.2 या बाद, या TVOS 14.3 या बाद के संस्करण की आवश्यकता होती है। AirPods की कीमत 14900 रुपये से शुरू होती है और AirPods प्रो 24900 रुपये में उपलब्ध है।
ग्राहक Apple.com पर जाकर मुफ्त में AirPods Max, AirPods Pro, और AirPods में व्यक्तिगत डिज़ाइन जोड़ सकते हैं। यह 15 दिसंबर से स्टोर के जरिए खरीदारी के लिए उपलब्ध होंगे। इन्हें एप्पल इंडिया ऑनलाइन से भी खरीदा जा सकता है।
और ये भी: वर्कआउट के लिए एप्पल ने लॉन्च की नई फिटनेस प्लस सर्विस