Jabra Elite 85t ट्रू वायरलेस स्टीरियो (TWS) इयरबड्स ने भारत में वायरलेस ऑडियो अनुभव को और भी अधिक प्रभावशाली बनाने के लिए पूरी तरह से एडजस्टेबल एएनसी (Active Noise Cancellation -ANC) को लॉन्च किया है। Jabra Elite 85t में डुअल चिपसेट होने से बेहतर एएनसी के साथ शानदार ऑप्टिमल साउंड प्रोसेसिंग की सुविधा मिलेगी। इस एएनसी की मदद से आप बाहर के शोर-शराबे से परेशान नहीं होंगे।
क्या है खासियत
नए Jabra Elite 85t TWS इयरफ़ोन कॉम्पैक्ट और हल्के हैं और इसमें सेमी-ओपन डिज़ाइन और कई माइक्रोफोन हैं जो कॉल पर साफ़ ऑडियो क्वालिटी देते हैं। ईयरबड्स एक सुरक्षित सील के लिए सिलिकॉन ईयरजेल्स (EarGels) का उपयोग करते हैं ताकि वे इस्तेमाल किए जाने पर कानों से न गिरें।
Jabra Elite 85t ईयरबड छह माइक्रोफोन से लैस हैं जिनमे प्रत्येक कान में तीन, बाहर की तरफ दो और अंदर की तरफ एक है। इससे यूजर के साथ ही दूसरी तरफ के इंसान को भी शानदार कॉल क्वालिटी मिलेगी।
- Advertisement -
Jabra के कंट्री मार्केटिंग मैनेजर डॉ अमितेश पुन्हानी ने कहा है कि आज के यूजर्स छोटी पैकेजिंग में शानदार डिवाइस की मांग करते हैं, और Jabra Elite 85t उनकी मांग पूरी करने के लिए एकदम फिट और खूबसूरत डिजाइन में बेहतर साउंड क्वालिटी प्रदान करता है।
Jabra Elite 85t की बैटरी को लेकर 5.5 घंटे के बैकअप का दावा किया गया है, जबकि इसकी बैटरी लाइफ 25 घंटे तक की बताई गई है। यह प्रोडक्ट क्यूआई सर्टिफाइड है, जिसमें वायरलेस चार्जिग की सुविधा है और क्यूआई सर्टिफाइड किसी भी चार्जर से इसे चार्ज किया जा सकेगा।
ये भी पढ़े: Skullcandy ने भारत में लांच किए वायरलेस इयरबड्स Spoke
Jabra Elite 85t ईयरबड्स आईपीएक्स4-रेटेड है, जिसे दो साल की वारंटी के साथ मार्केट में लाया गया है। इस पर पानी और धूल का प्रभाव नहीं पड़ेगा। इस ईयरबड्स को Jabra साउंड प्लस ऐप के माध्यम से भी नियंत्रित किया जा सकेगा।
कीमत
- Advertisement -
Jabra Elite 85t ईयरबड्स की कीमत 18, 999 रुपए रखी गयी है जो 1 दिसंबर से ब्लैक कलर में बिक्री के लिए अमेजन पर उपलब्ध होंगे। दूसरे रंगों में इसे जनवरी 2021 से उपलब्ध कराया जाएगा।